पीएम मोदी Vs राहुल गांधी, सामने आ गया कौन कितना अमीर, जानिए किसने कहां किया है इनवेस्ट, और कितना गोल्ड किसके पास?
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी ने बीते दिन वाराणसी में नामांकन भरा। लोकसभा चुनाव में जो भी उम्मीदवार नामांकन पर्चा भरते हैं, उन्हें अपनी पूरी चल और अचल संपप्ति का पूरा विवरण सामने रखना पड़ता है। जिसके बाद पता चलता है कि कौन नेता कितना अमीर है?
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी ने बीते दिन वाराणसी में नामांकन भरा। लोकसभा चुनाव में जो भी उम्मीदवार नामांकन पर्चा भरते हैं, उन्हें अपनी पूरी चल और अचल संपप्ति का पूरा विवरण सामने रखना पड़ता है। जिसके बाद पता चलता है कि कौन नेता कितना अमीर है?
पीएम मोदी 3 करोड़ के मालिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 साल के लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं, तो वहीं दो बार सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। लेकिन पीएम मोदी के पास अपना न तो घर है और न ही कोई कार। हालांकि आंकड़ों के मुताबिक, पीएम मोदी की संपत्ति इस 17 साल में 25 गुना हो गई है। अपने शपथपत्र में दिए विवरण के मुताबिक, पीएम मोदी के कुल 3 करोड़ की संपत्ति है।
राहुल गांधी के पास 20 करोड़
बीते दिनों राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन भरने के दौरान अपनी संपत्ति बताई थी, वो कुल 20 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
दोनों नेताओं के पास क्या क्या है?
पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों की नेताओं के संपत्ति के विवरण शपथपत्र में लिखे हैं। जिनके मुताबिक, पीएम मोदी ने 1983 में एमए किया था। उनके पास 45 ग्राम की 4 अंगूठी हैं। नकद के तौर पर 52,920 रुपए हैं। वहीं 2.85 लाख बैंक में जमा हैं। उन्होंने राष्ट्रीय बचत पत्र और एफडी के तौर पर इनवेस्ट किया है।
वहीं, राहुल गांधी कुल 20 करोड़ के मालिक हैं। उनकी दिल्ली में जमीन और गुरुग्राम में ऑफिस जमीन है। उनके पास 55 हजार रुपए नकद हैं। वो एक करोड़ से ज्यादा की रकम पर टैक्स देते हैं। उनके पास 333.3 ग्राम सोना है। उन्होंने म्यूचल फंड और ड्राफ्ट के तौर पर इनवेस्ट किया है।