अनीता हत्याकांड में बड़ा खुलासा, गुलामुद्दीन मुंबई से गिरफ्तार, लूट और हत्या की साजिश बेनकाब
राजस्थान के जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई से गिरफ्तार किया है। नौ दिन की फरारी के बाद गुलामुद्दीन को हाजी अली क्षेत्र से पकड़ा गया, जो नेपाल भागने की फिराक में था। लाखों रुपये के कर्ज में डूबे गुलामुद्दीन ने अनीता की हत्या कर सोने के गहनों की लूट की साजिश रची थी।
राजस्थान के जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की निर्मम हत्या का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन, नौ दिन की खोजबीन के बाद मुंबई के हाजी अली इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर लगातार प्रयासों से गुलामुद्दीन को पकड़ा, जो कि हत्या के बाद फरार हो गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उससे इस हत्याकांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा करने की उम्मीद कर रही है।
ये भी पढ़ें-
डीसीपी पश्चिम राज ऋषि ने बताया कि आरोपी गुलामुद्दीन, जो पहले से ही कई अपराधों में संलिप्त था, जोधपुर से फरार होने के बाद अहमदाबाद होते हुए मुंबई पहुंचा और नेपाल भागने की फिराक में था।
अनीता हत्याकांड में नया खुलासा
इस हत्याकांड की जांच में सामने आया कि गुलामुद्दीन और अनीता एक-दूसरे को वर्षों से जानते थे। गुलामुद्दीन पर लाखों रुपये का कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसने अनीता की हत्या और लूट की योजना बनाई। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अनीता को सोने के आभूषण पहनने का शौक था, जिसे लूटने के लिए गुलामुद्दीन ने साजिश रची थी। 27 अक्टूबर को गुलामुद्दीन ने अनीता को अपने घर बुलाया और नशे की दवा देकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने उसके गहनों को लूटा और जब अनीता को होश नहीं आया, तो घबराहट में उसने धारदार हथियार से उस पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या कर किए टुकड़े
हत्या के बाद गुलामुद्दीन ने अनीता के शव के छह टुकड़े किए और शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि गुलामुद्दीन ने इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले से ही अपनी पत्नी आबिदा और तीन बेटियों को घर से बाहर भेज दिया था। पुलिस ने आबिदा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अब गुलामुद्दीन से भी पूछताछ कर रही है।
अनीता के परिवार ने लगाया आरोप
मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब अनीता के परिवार ने पुलिस पर सही तरीके से जांच न करने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक, हत्या का कारण लूट नहीं, बल्कि कोई और कारण हो सकता है। पुलिस अब लूट, बदला, और ब्लैकमेल जैसे सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। अनीता के परिजनों ने धरना प्रदर्शन भी किया, लेकिन पुलिस के आश्वासन के बाद वे धरने से हट गए।