एक्शन में सीएम! सचिवालय का किया औचक निरीक्षण, डोटासरा ने मारा ताना, क्यों होने लगी चर्चा?
इस औचक निरीक्षण को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा पर कटाक्ष किया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार सुबह अचानक जयपुर सचिवालय पहुंच गए। इस दौरान सीएम ने विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के इस अचानक दौरे में कई वरिष्ठ अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। सीएम भजनलाल शर्मा ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों की जानकारी ली और सचिव शिखर अग्रवाल को तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़िए-
वहीं, इस औचक निरीक्षण को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, सचिवालय में अधिकारियों के कक्षों का निरीक्षण करने की बजाय मुख्यमंत्री अतिवृष्टि से परेशान किसानों और आमजन का दर्द समझने निकलते तो बेहतर होता।
निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी अनुपस्थित पाए गए
बताया जा रहा है कि कई अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे, जिसके कारण सीएम के अचानक दौरे से स्थिति गंभीर हो गई। मुख्यमंत्री ने सचिवालय के मुख्य भवन का भी निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा सीएम भजनलाल ने अपने निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, गृह विभाग, कार्मिक विभाग, चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। सीएम ने अधिकारियों की उपस्थिति के साथ-साथ कमरों की स्थिति को भी बारीकी से देखा। हालांकि औचक निरीक्षण के दौरान कितने अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि कई वरिष्ठ अधिकारी ऐसे हैं जो समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे, जिनकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री ने मांगी है।
मुख्यमंत्री के दौरे के बाद सचिवालय में हंगामा
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस औचक निरीक्षण के बाद अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है। यह कार्रवाई सचिव शिखर अग्रवाल द्वारा सौंपी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। यह रिपोर्ट जल्द ही सीएम कार्यालय को भेजी जाएगी। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा का यह दौरा साफ संकेत देता है कि वह प्रशासन में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने को तैयार