राजस्थान में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बीजेपी पर बड़ा बयान...गठबंधन को लेकर कही ये बात
अभी तक प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं बना है, लेकिन हम तैयारी कर रहे हैं कि 6 सीटों पर कैसे चुनाव लड़ा जाए. अगर पार्टी आलाकमान बाकी गठबंधन पर फैसला लेता है तो हम उसे स्वीकार करेंगे
राजस्थान में 6 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर में कांग्रेस वॉररूम के अंदर मंथन में व्यस्त थे, जहां बूथ प्रबंधन और संगठन पर चर्चा हुई. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ ने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ये भी पढ़िए-
गठबंधन को लेकर कही ये बात
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अभी तक प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं बना है, लेकिन हम तैयारी कर रहे हैं कि 6 सीटों पर कैसे चुनाव लड़ा जाए. अगर पार्टी आलाकमान बाकी गठबंधन पर फैसला लेता है तो हम उसे स्वीकार करेंगे, नहीं तो हम हर जगह कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार उतारेंगे.
किरोड़ीलाल मीना ने साधा निशाना
पीसीसी चीफ डोटासरा ने किरोड़ीलाल मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा मंत्री गायब हैं लेकिन उनकी भवानी नहीं जाग रही है. अब अगर भाजपाइयों की भावना नहीं जाग रही है तो यह काम विपक्षी लोग ही करेंगे। उन्होंने किरोड़ीलाल मीणा से अपील की, ''आइए महाराज, अब आपका काम हो गया है, 45 दिन बाद सब कुछ हो गया है, इसलिए अब आइए, विपक्ष उन्हें कुछ नहीं कहेगा.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के आपत्तिजनक बयानों पर डोटासरा ने कहा कि बीजेपी को ऐसे प्रभारी को बार-बार राजस्थान बुलाना चाहिए और हर क्षेत्र में उनसे भाषण दिलवाना चाहिए क्योंकि इससे बीजेपी और हनुमान जी की लंका में आग लग जाएगी. प्रभारी के रूप में. जलकर ही छोड़ेंगे. इसलिए उन्हें अपनी पार्टी के खिलाफ या हमारे खिलाफ कुछ भी कहने की आजादी है, विपक्ष विरोध नहीं करेगा. ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों को राजस्थान की जनता जवाब देगी.