Alwar News: साइबर फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार युवक की दिल्ली में मौत, परिजनों का थाने पर हंगामा
अलवर जिले के तूलेड़ा गांव से साइबर फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की तिहाड़ जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने अलवर के सदर थाने का घेराव किया, जिसमें युवक की गिरफ्तारी और उसकी मौत के पीछे संदेह जताया गया।
अलवर जिले के तूलेड़ा गांव से साइबर फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की दिल्ली में मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने अलवर के सदर थाने का घेराव किया। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए न्यायिक जांच का आश्वासन दिया और स्पष्ट किया कि इस मामले में अलवर पुलिस की कोई भूमिका नहीं है।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने कुछ दिन पहले तूलेड़ा गांव निवासी टिंडू पुत्र भंवरदास को साइबर फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसे दिल्ली ले जाकर तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मौत के कारणों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों और गांववालों का आरोप है कि युवक पूरी तरह स्वस्थ था और उसके खिलाफ किसी तरह का कोई आपराधिक मामला नहीं था।
युवक की मौत के बाद परिवार ने किया हंगामा
सोमवार रात को युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने सदर थाने पर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के आने के बाद स्थिति थोड़ी शांत हुई। ASP प्रियंका ने बताया कि द्वारका थाने की साइबर टीम अलवर आई थी और उसने टिंडू को साइबर फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अलवर पुलिस की इस गिरफ्तारी में कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं थी, लेकिन स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई थी, जिसके चलते सदर थाने की पुलिस भी सहयोग में गई थी।
परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक के भाई धीरज ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के बाद उसके भाई ने फोन कर बताया था कि उसे छोड़ने के लिए 40,000 रुपये की मांग की जा रही थी। अगले दिन उसकी मौत की खबर आई। परिजनों का आरोप है कि युवक निर्दोष था और उसके खिलाफ अलवर में कोई मामला दर्ज नहीं था। उन्होंने न्याय की मांग की और मामले की गहन जांच कराने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों ने न्यायिक जांच का आश्वासन दिया है, जिसके तहत मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जाएगी।