Dungarpur News: प्रदेश अध्यक्ष के साथ पहुंचे सीएम भजनलाल, विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद की। पगड़ी पहनाकर स्वागत करने के बाद बंद हॉल में दोनों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ डूंगरपुर पहुंचे सीएम शर्मा ने निजी संस्थान में चौरासी और सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में मंत्रणा की। दोनों ने विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया।
इसे भी पढ़िये -
प्रदेश अध्यक्ष के साथ पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार दोपहर विशेष हेलिकॉप्टर से डूंगरपुर पहुंचे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मुख्यमंत्री के साथ थे। पुलिस लाइन हेलीपैड पर राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, जिला अध्यक्ष हरीश पाटीदार, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोरी स्थित गुरुकुल कॉलेज परिसर पहुंचे। यहां श्रीचंद कृपलानी, पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह सहित कई नेताओं ने उन्हें उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में पहुंचे। कॉलेज परिसर के हॉल में डूंगरपुर की चौरासी व सलूंबर विधानसभा के बीजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विस्तारक मौजूद रहे।
सीएम ने दिया कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र
बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद की। पगड़ी पहनाकर स्वागत करने के बाद बंद हॉल में दोनों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर फीडबैक लिया। कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर मंत्रणा करते हुए जीत के टिप्स दिए। इस दौरान सीएम ने दोनों विधानसभाओं के मंडलवार कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन संवाद किया और चुनावी मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर सीएम ने अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। साथ ही बीजेपी सरकार की योजनाओं को धरातल पर जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया।
रिपोर्ट - सुधीर पाल