Dungarpur News : मौसमी बीमारियों के कहर के बीच PHC स्टॉफ नदारद, मरीजों की परेशानी देख उठाया पार्षद ने ये कदम
एक तरफ चिकित्सा विभाग समय-समय पर मौसमी बीमारियों से लड़ने एवं उपचार के लिए माकूल प्रबंधन के दावे करता है.
खबर डूंगरपुर से है जहां शहर के पातेला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर को सवेरे चिकित्सा स्टाफ नदारद मिलने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय पार्षद फरजाना अपने पति आबिद अली के साथ प्रातः 9 से 10 बजे के बीच खुद अपने इलाज के लिए पीएचसी पहुँची तो पीएचसी का स्टाफ अनुपस्थित मिला जिसके बाद सीएमएचओ अलंकार गुप्ता को पार्षद पती आबिद अली ने शिकायत कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया.
इसे भी पढ़िये-
मौसमी बीमारियों का दिख रहा कहर
बता दें इन दिनों जिले भर में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है जहां एक तरफ चिकित्सा विभाग समय-समय पर मौसमी बीमारियों से लड़ने एवं उपचार के लिए माकूल प्रबंधन के दावे करता है वहीं दूसरी तरफ चिकित्सालयों में चिकित्सा कर्मी ही समय पर नही पहुँचते. ऐसे में मरीजों का समय पर इलाज नही हो पाता जिस वजह से कई बार उन्हें अपनी जान भी गवानी पड़ती है। वहीं चिकित्सालय में स्टाफ नही होने से मरीजों को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है और इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है जिसमें समय और धन दोनो की बर्बादी होती है।गुरुवार को भी ऐसा ही कुछ मामला पातेला पीएचसी में देखने को मिला. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है.
औचक निरिक्षण में खुली पोल
एक तरफ जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समय-समय पर चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार करने एवं कार्मिकों को समय पर चिकित्सालय पहुंचने की दुहाई देते है लेकिन इसके बावजूद चिकित्सा महकमें में किसी तरह का कोई परिवर्तन नही हो रहा है जिसका खामियाजा क्षेत्र की आम जनता को भुगतना पड़ता है.
रिपोर्ट - सादिक़ अली