Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

दीपावली की चमक में गंवाई आंखों की रोशनी, खुशियों के त्योहार पर मातम का साया, Diwali पर आतिशबाजी का कहर, जानें पूरा मामला

राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में दिवाली के दिन आतिशबाजी से घायल 80 से ज्यादा मरीज पहुंचे। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दीपावली की चमक में गंवाई आंखों की रोशनी, खुशियों के त्योहार पर मातम का साया, Diwali पर आतिशबाजी का कहर, जानें पूरा मामला

दीपावली का त्योहार जहां खुशियां लेकर आया, वहीं कई लोगों के लिए ये दर्द और तकलीफ का सबब भी बन गया। राजस्थान में इस साल आतिशबाजी के कारण कई दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोग झुलस गए और कुछ की आंखों की रोशनी भी चली गई।

इसे भी पढ़िये – 

80 से ज्यादा मरीज घायल

राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में दिवाली के दिन आतिशबाजी से घायल 80 से ज्यादा मरीज पहुंचे। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि लगभग आधा दर्जन बच्चों की आंखों की रोशनी बुरी तरह प्रभावित हुई है।

10 की हालत गंभीर

SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी ने बताया कि अस्पताल में दिन-रात ऑपरेशन थिएटर चालू रखकर घायलों का इलाज किया गया। लगभग 80 मरीज आग से झुलसकर अस्पताल पहुंचे, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है।

6 बच्चों की आंखों में बारूद

डॉ. भाटी ने आगे बताया कि 6 बच्चों की आंखों में बारूद जाने से उनकी आंखों की रोशनी बुरी तरह प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद भी इन बच्चों की आंखों में केवल 10 प्रतिशत रोशनी आने की उम्मीद है। झुंझुनू निवासी यश, धौलपुर निवासी भावना, नागौर निवासी राजकुमार सहित कई बच्चों की आंखों की रोशनी लगभग जा चुकी है।

ये घटना एक बार फिर आतिशबाजी के सुरक्षित इस्तेमाल पर सवाल खड़े करती है। त्योहार की खुशियों में शामिल होने के साथ-साथ सावधानी बरतना भी जरूरी है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।