धौलपुर में बरस रही है आग, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
धौलपुर हीट वेव के चलते मौसम विभाग ने धौलपुर में रेड अलर्ट जारी किया है. नौतपा के दूसरे दिन रविवार को धौलपुर जिले का तापमान 46.6 डिग्री तक पहुंच गया.
धौलपुर हीट वेव के चलते मौसम विभाग ने धौलपुर में रेड अलर्ट जारी किया है. नौतपा के दूसरे दिन रविवार को धौलपुर जिले का तापमान 46.6 डिग्री तक पहुंच गया. जो पहले दिन के तापमान 44.2 डिग्री से 4.4 डिग्री अधिक रहा. इसके कारण लोग दिनभर घरों में कैद नजर आए. जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच जानवर भी पार्क में लगे पेड़ों की छांव में धूप से अपना बचाव करते हुए दिखाई दिए. वहीं, शहर की सड़कें सूनी नजर आईं. जरूरी काम से घर से बाहर निकले लोग भी धूप से अपना बचाव करते हुए नजर आए. मौसम विभाग में अगले कुछ दिनों में धौलपुर जिले का तापमान 48 डिग्री के पार पहुंचने की चेतावनी दी है. तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी के बीच बिजली और पानी की समस्या से भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग बेहाल हैं.
गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग में भी लोगों से दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर से ना निकलने की सलाह दी हैं. जिले में हो रही तापमान में लगातार वृद्धि के बीच जिला कलेक्टर ने नगर परिषद को भी लोगों के लिए सुविधा मुहैया करने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दे कि इस सीजन में सर्वाधिक तापमान 19 मई को 46.7 डिग्री दर्ज किया गया था.
रिपोर्ट - राहुल शर्मा