Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Kota News: बारिश और रस्सी टूटने से रावण पुतला गिरा, विजयादशमी की तैयारी पर संकट

कोटा के दशहरा मेले में इस बार एक बड़ा हादसा हुआ जब रावण का 80 फीट ऊंचा पुतला खड़ा करते वक्त 65 फीट की ऊंचाई से गिर पड़ा। क्रेन की रस्सी और बेल्ट टूटने के कारण यह हादसा हुआ, जिससे पुतले का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 

Kota News: बारिश और रस्सी टूटने से रावण पुतला गिरा, विजयादशमी की तैयारी पर संकट

कोटा का मशहूर दशहरा मेला इस बार एक अप्रत्याशित घटना की वजह से चर्चा में आ गया। विजयादशमी की तैयारियों के बीच रावण के 80 फीट ऊंचे पुतले को खड़ा करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बीती रात रावण का पुतला 65 फीट की ऊंचाई से अचानक गिर पड़ा, जिससे तैयारियों में अफरातफरी मच गई।

ये भी पढ़े-

दरअसल, रावण के पुतले को खड़ा करने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही थी, लेकिन जैसे ही पुतले को उठाया गया, अचानक क्रेन की रस्सी और बेल्ट टूट गई, जिससे पुतला धड़ाम से जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में पुतले का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे ठीक करने के लिए नगर निगम के कर्मचारी देर रात तक जुटे रहे।

बारिश बनी बड़ी बाधा

हादसे के दौरान अचानक बारिश भी शुरू हो गई, जिससे स्थिति और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गई। इस पुतले को बारिश से बचाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन भारी वजन होने की वजह से क्रेन की रस्सियां कमजोर पड़ गईं और आखिरकार टूट गईं। इसके बाद नगर निगम की टीम और कारीगरों को इसे दोबारा खड़ा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

दिल्ली के कारीगरों ने बनाया था विशालकाय रावण

नगर निगम की अधीक्षण अभियंता एम कुरैशी ने बताया कि इस साल रावण का 80 फीट ऊंचा पुतला दिल्ली से आए कारीगरों ने तैयार किया था। कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले पहले ही खड़े कर दिए गए थे, लेकिन रावण को खड़ा करने के दौरान यह हादसा हो गया। करीब एक महीने की मेहनत के बाद बने इस विशालकाय पुतले को ठीक करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई ताकि मेले की तैयारियों में और देरी न हो। नगर निगम की टीम के अनुसार, पुतले को ठीक कर जल्द ही दोबारा खड़ा किया जाएगा ताकि दशहरा के दिन रावण दहन की परंपरा निर्विघ्न पूरी हो सके।