Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम 5:00 बजे जारी किया गया. बोर्ड एडमिनेस्ट्रेटर एवं संभागीय आयुक्त महेश शर्मा ने बोर्ड कार्यालय में रिजल्ट जारी किया. 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम 5:00 बजे जारी किया गया. बोर्ड एडमिनेस्ट्रेटर एवं संभागीय आयुक्त महेश शर्मा ने बोर्ड कार्यालय में रिजल्ट जारी किया. जिनके साथ बोर्ड सेक्रेटरी कैलाश चंद शर्मा, विशेष अधिकारी नीतू यादव, परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण और उपनिदेशक जनसंपर्क भानु प्रताप गुर्जर मौजूद रहे. रिजल्ट की घोषणा करने के साथ ही बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट , पर परिणाम डाल दिया हैं. जिन पर जाकर छात्र-छात्राएं अपना परिणाम देख सकते हैं.

धौलपुर जिले में इस वर्ष दसवीं कक्षा में 22 हजार 954 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे. इनमें से 22 हजार 271 स्टूडेंट ने परीक्षा दी. जिनका कुल परीक्षा परिणाम 85.58 प्रतिशत रहा. धौलपुर जिले की परीक्षा परिणाम में छात्रों का परीक्षा परिणाम 86.74% और छात्राओं का 84.27% प्रतिशत रहा.

दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद धौलपुर जिले में पाठशाला सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजाखेड़ा की छात्रा प्रतिज्ञा शर्मा के साथ किड्स पैराडाइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाड़ी की छात्रा आस्था सिंघल ने संयुक्त रूप से 98.17% अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर न्यू एरा पब्लिक स्कूल के छात्र अभिषेक रहे हैं. जिन्होंने 98% अंक हासिल किए हैं.