Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan By-election 2024: बीजेपी ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की खोज की शुरू, इस फॉर्मूले के तहत मिलेगा टिकट

Rajasthan By-election 2024: राजस्थान में इस साल के नंवबर में पांच विधानसभाओं में उप-चुनाव होने है. जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है.

Rajasthan By-election 2024: बीजेपी ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की खोज की शुरू, इस फॉर्मूले के तहत मिलेगा टिकट

लोकसभा चुनाव में राजस्थान के पांच विधायक चुनाव जीतकर सांसद बन गए थे. जिसके बाद विधानसभा की पांच सीटें खाली हो गई थी. जिसमें साल के अंत तक उपचुनाव होने की उम्मीद है. जिसके लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. सोमवार के बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी सीटों के प्रभारियों स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करने के लिए आदेशित किया. ये फैसला बीजेपी के लिए उस समय लिया. जब 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजें आए. जिसमें से 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन और 2 सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की.

सचिन पायलट ने बीजेपी पर कसा तंज

हाल ही में आए उपचुनाव के परिणामें ने बीजेपी के लिए टेंशन बढ़ा दी है. जिसको देखते हुए राजस्थान उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एनडीए की हार पर तंज कसते हुए कहा, 'इतिहास गवाह है, उपचुनावों में हमेशा कांग्रेस ने जीत हासिल की है. हम सभी पांच सीटों पर उपचुनाव जीतेंगे. हम पूरी ताकत से लड़ेंगे और हर सीट पर बेहतर उम्मीदवार उतारेंगे.'       

वसुंधरा राजे ने बैठक में लिया हिस्सा

उप-चुनाव की तैयारियों की लेकर बीजेपी ने दो दिन पहले भाजपा कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी. जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. बैठक में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भा हिस्सा लिया. जिसे साफ रूप संदेश गया कि विधानसभा चुनाव के समय इनएक्टिव रहने वाली वसुंधरा राजे उप-चुनाव में सक्रिय भूमिका में दिखाई देगी. इससे बीजेपी के अंदर चल कलह को विराम लग जाएगा. इसके साथ ही पार्टी का जनाधार भी मजबूत होगा

इन पांच सीटों पर होना है उप-चुनाव  

उप-चुनाव राजस्थान की दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, झुंझुनू और चौरासी विधानसभा सीट पर होना है. इन पांचों सीटों पर चुने गए विधायक लोकसभा चुनाव लड़कर सांसद बन गए हैं, इसीलिए नवंबर में यहां उपचुनाव होना संभावित है. 2023 के चुनाव में इन पांच सीटों में से तीन पर कांग्रेस, एक पर आरएलपी और एक पर बीएपी को जीत हासिल हुई थी.