Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Dungarpur News: जमीन विवाद का बदला लेने के लिए पूर्व विधायक के वकील पर हमला, बार एसोसिएशन ने दे दी बड़ी चेतावनी!

Dungarpur News: सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक सुरेन्द्र बामणिया के वकील पर रविवार को हमले की बात कही गई है। पीड़ित पक्ष की तरफ से बताया गया कि सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक सुरेन्द्र बामणिया परिवार के जमीनी विवाद के चलते चंदा बामणिया द्वारा पूर्व विधायक के वकील मयंक दोषी पर रविवार को जानलेवा हमला कर दिया। 

This browser does not support the video element.

Dungarpur News: राजस्थान के सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर जमीन विवाद के चलते कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक के वकील पर जानलेवा हमला हुआ है। इसके विरोध में बार एसोसिएशन सागवाड़ा ने उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें बताया गया है कि हमलावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए पीड़ित वर्ग जल्दी से जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

पूर्व विधायक के वकील पर जानलेवा हमला

सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक सुरेन्द्र बामणिया के वकील पर रविवार को हमले की बात कही गई है। पीड़ित पक्ष की तरफ से बताया गया कि सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक सुरेन्द्र बामणिया परिवार के जमीनी विवाद के चलते चंदा बामणिया द्वारा पूर्व विधायक के वकील मयंक दोषी पर रविवार को जानलेवा हमला कर दिया। 

ये भी पढ़ें

वकील यूनियन ने दर्ज कराई रिपोर्ट

वकील पर हुई हमले की घटना को लेकर सोमवार को बार एसोसिएशन सागवाड़ा के अधिवक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही बार अध्यक्ष हरीश पाटीदार के नेतृत्व में उप अधीक्षक सागवाड़ा को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि रविवार दोपहर करीब 1.15 बजे बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मयंक दोषी पर जानलेवा हमला किया गया। जिसको लेकर अधिवक्ता मयंक दोषी ने सागवाड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। बार एसोसिएशन सागवाड़ा के अधिवक्ताओं ने उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही ध्यक्ष हरीश पाटीदार ने ये भी कहा कि अगर पुलिस सही समय पर एक्शन नहीं लेगी, तो उदयपुर संभाग में वकील यूनियन अपना विरोध जातिर करेगी।

बाइट- हरीश पाटीदार (बार एसोसिएशन अध्यक्ष सागवाड़ा)

रिपोर्ट- सादिक़ अली