Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: भाई दूज पर खूनी खेल, मिठाई के डिब्बे में छिपा था मौत का सामान, रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना

घायल महिला पूनम ने बताया कि उसका पति रामवीर का पहले ही देहांत हो चुका है। भाई दूज के मौके पर उसका भांजा धर्मवीर मिठाई और कपड़ों से भरा एक बैग लेकर आया था।

Rajasthan News: भाई दूज पर खूनी खेल, मिठाई के डिब्बे में छिपा था मौत का सामान, रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना

भाई दूज के त्योहार की मिठास खून से सनी हो गई जब राजस्थान के डीग जिले में एक युवक ने अपनी मामी और उनके बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार से हमला करने के बाद, युवक ने अपनी मामी और उसकी एक बेटी को मकान की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।

इसे भी पढ़िये – 

पैसों के लेनदेन पर विवाद

घटना के पीछे पैसों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। आरोपी युवक धर्मवीर का अपनी मामी के बेटे अभिषेक से पैसों को लेकर कुछ झगड़ा चल रहा था। धर्मवीर का इरादा अभिषेक पर हमला करने का था, लेकिन अभिषेक की मां और बहन बीच में आ गईं।

धारदार हथियार से हमला

घायल महिला पूनम ने बताया कि उसका पति रामवीर का पहले ही देहांत हो चुका है। भाई दूज के मौके पर उसका भांजा धर्मवीर मिठाई और कपड़ों से भरा एक बैग लेकर आया था। उसी बैग में उसने एक बांका छिपा रखा था। पूनम अपने दो बेटियों और बेटे के साथ घर की पहली मंजिल पर थी। धर्मवीर ने आते ही बैग से बांक निकाला और अभिषेक पर हमला करने दौड़ा। इस दौरान अभिषेक की मां, बड़ी बहन और छोटी बहन बीच बचाव करने आ गईं।

पहली मंजिल से नीचे फेंका

अस्पताल में मां ने बताया कि धर्मवीर ने सीधा छोटी बेटी की गर्दन पर बांका से वार किया। जब उन्होंने धर्मवीर को रोकने की कोशिश की, तो उसने तीनों - पूनम, रूबी और पूजा - को पहली मंजिल से नीचे बरामदे में फेंक दिया। इसके बाद धर्मवीर मौके से फरार हो गया। अभिषेक के शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और तीनों घायलों को कुम्हेर अस्पताल ले जाया गया।

आरोपी की तलाश जारी

कुम्हेर से तीनों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया। रूबी की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया, जबकि पूनम और पूजा का इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है। कुम्हेर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी भांजे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।