Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में महिलाओं पर की अमर्यादित टिप्पणी, बीजेपी ने कसा तंज, देखें वीडियो

Congress MLA Protest in Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में सोमवरा यानि 5 अगस्त को जमकर हंगामा. कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को विधानसभा से निलंबित करने पर कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा में रात भर प्रदर्शन किया.

Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में महिलाओं पर की अमर्यादित टिप्पणी, बीजेपी ने कसा तंज, देखें वीडियो
घरने पर बैठे कांग्रेस विधायक

राजस्थान विधानसभा में इस समय बजट सत्र चल रहा है. जहां सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी द्वारा कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को निलंबित कर दिया गया. जिसके बाद विपक्ष के नेताओं ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया और पूरी रात सदन में बैठकर धरना दिया. इस दौरान विधायकों के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी वायरल हो रहा है. जिसमें कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते नजर आ रहे.

'जिसको बड़ा नेता बनना है वह पैर दबाएगी'

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में विधानसभा में कई विधायक साथ में बैठे नजर आ रहे है. जहां कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर भी मौजूद है. जिसमें साफ दौर पर सुन जा रहा है कि वो बात करते हुए कहे रहे है कि जिसको बड़ा नेता बनना है वह पैर दबाएगी. कांग्रेस विधायक के इस बयान के बीजेपी लगातार कांग्रेस पर पलटवार कर रही है. 

बीजेपी अध्यक्ष ने ट्विट कर कसा तंज

राजस्थान बीजेपी के नए अध्यक्ष मदन राठौड़ पदभार संभालने के बाद से लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. वो कांग्रेस को घरने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते है. उन्होंने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के बयान का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, राजस्थान विधानसभा में धरना दे रहे कांग्रेस के विधायक यह कह रहे हैं कि "जिसको बड़ा नेता बनना है, वह पैर दबाएगी" !!नारीशक्ति के प्रति कांग्रेस के नेताओं की यह सोच शर्मनाक और निंदनीय है। लगता हैं लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ नैतिक मूल्य भी कांग्रेसी विधायक भूल गए हैं।