Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan: बाड़मेर के एक बूथ पर आज होगी दोबारा वोटिंग, मत की गोपनीयता भंग होने के कारण हो रहे हैं  पुनर्मतद

Rajasthan: राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट के एक मतदान बूथ पर मत की गोपनीयता भंग होने के कारण 8 मई यानी आज  पुनर्मतदान होगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस प्रकरण में मतदान दल के चार सदस्यों को निलंबित किया गया है।

Rajasthan: बाड़मेर के एक बूथ पर आज होगी दोबारा वोटिंग, मत की गोपनीयता भंग होने के कारण हो रहे हैं  पुनर्मतद

Rajasthan: राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट के एक मतदान बूथ पर मत की गोपनीयता भंग होने के कारण 8 मई यानी आज  पुनर्मतदान होगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस प्रकरण में मतदान दल के चार सदस्यों को निलंबित किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में दुधवा खुर्द गांव में एक मतदान बूथ पर पुनर्मतदान के निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट इस बार काफी चर्चा में है। यहां से बीजेपी के कैलाश चौधरी, कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल और रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। रविंद्र भाटी के जनसभाओं में उमड़ने वाली भीड़ की तस्वीरें काफी सुर्खियों में रहीं हैं।

मतदान बूथ पर मत की गोपनीयता भंग होने के कारण हो रहे हैं  पुनर्मतदान

इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। गुप्ता ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 50, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुधवा खुर्द बूथ पर दोबारा मतदान गुरुवार 8 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। विभाग ने आयोग के निर्देशानुसार पुनर्मतदान की सभी तैयारियां कर ली हैं। मतदान बूथ पर वेबकास्टिंग की जाएगी। गुप्ता ने बताया कि इस मतदान बूथ पर मत की गोपनीयता भंग होने की शिकायत प्राप्त होने के बाद राजस्थान निर्वाचन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग को इस बूथ पर पुनर्मतदान हेतु प्रस्ताव भेजा था।