Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में जारी रहेगा बारिश कहर, IMD ने अलर्ट किया जारी, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में अभी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी जयपुर से लेकर आधे राजस्थान में बदरा जमकर बरसेंगे. मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में  जारी रहेगा बारिश कहर, IMD ने अलर्ट किया जारी, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

राजस्थान में कई जिलों में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए. आने वाले 5 से 7 दिनों में प्रदेश वासियों को इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. राजधानी जयपुर से लेकर कई जिलों में शुक्रवार से ही हल्की और मध्यम बारिश जारी है. जिससे मौसम बड़ा सुहाना बना हुआ है. शुक्रवार को शाम पांच बजे तक जयपुर में 36 मिमी बारिश दर्ज की गई.

20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राजस्थान के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक, बीकानेर , कोटा, बूंदी, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू और बारां जिले में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.  

17 अगस्त जारी रहेगा भारी बारिश का दौर 

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को हरियाणा के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है. जिस वजह से आने वाले 7 दिनों तक राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. इसका असर सबसे ज्यादा राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में देखने को मिलेगा.जहां मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. साथ ही जयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना है.