Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी, अगले कुछ दिन छाए रहेंगे बादल
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर से बारिश देखने को मिलने वाली है। मई के शुरूआती 3 दिन गर्मी के बाद प्रदेश में बारिश की संभावना है।फिलहाल प्रदेश में पारा शुष्क बना हुआ है।
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से बारिश देखने को मिलने वाली है। मई के शुरूआती 3 दिन गर्मी के बाद प्रदेश में बारिश की संभावना है।फिलहाल प्रदेश में पारा शुष्क बना हुआ है।राज्य के जयपुर-बीकानेर संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज हुआ ताथ तापमान 32 से 35 के बीच दर्ज किया गया।अजमेर, कोटा और जोधपुर संभाग में अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई और सामान्य से कम दर्ज हुआ। सर्वाधिक पारा बाड़मेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert)
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश में पहले सप्ताह में बारिश देखने को मिल सकती है। शनिवार से मौसम में बदलाव आने की संभावना बताई गई है। 4 मई को जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा/बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके अलावा 5 मई को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्की वर्षा की संभावना है। वहीं 7 मई को भी इन स्थानों पर बारिश के आसार बताए गए हैं।