Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अवैध अतिक्रमण के नाम पर मनमानी कर रहे अफसरों को Rajkumar Roat ने दी हिदायत 'गरीब के खिलाफ कार्यवाही दुर्भाग्यपूर्ण'

Dungarpur News: अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने द्वारा तहसील चौराहे से राजश्री टॉकीज तक सड़क किनारे बैठे सब्जी और फल फ्रूट विक्रेताओं के ठेले जब्त कर लिए। जिससे सड़क किनारे सब्जी और फल बेचकर गुजारा करने वाले परेशान हो गए और अपनी समस्या को लेकर सांसद राजकुमार रोत के पास पहुंचे।

This browser does not support the video element.

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर में सोमवार को तहसील चौराहे से हॉस्पिटल मोड तक सड़क के एक तरफ अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस एक्शन के दौरान अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने द्वारा तहसील चौराहे से राजश्री टॉकीज तक सड़क किनारे बैठे सब्जी और फल फ्रूट विक्रेताओं के ठेले जब्त कर लिए। जिससे सड़क किनारे सब्जी और फल बेचकर गुजारा करने वाले परेशान हो गए और अपनी समस्या को लेकर सांसद के पास पहुंचे। जहां पर सांसद ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना। साथ ही फोन से नगर परिषद सभापति और आयुक्त से बात करके गरीब लोगों को परेशान न करने को लेकर हिदायत दी।

फल-सब्जी बेचने वाले मदद के लिए पहुंचे सांसद राजकुमार रोत ने पास

सोमवार को नगर परिषद द्वारा शहर में अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही की गई। जिसके तहत शहर के तहसील चौराहे से हॉस्पिटल मोड तक सड़क के एक तरफ अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण निरोधी दस्ते द्वारा तहसील चौराहे से राजश्री टॉकीज तक सड़क किनारे बैठे सब्जी एवं फल फ्रूट विक्रेताओं के ठेले जब्त कर लिए। जिसके बाद सब्जी विक्रेताओं एवं महिलाओं ने आक्रोश प्रकट करते हुए सांसद राजकुमार रोत के पास पहुंची। गरीब फुटकर विक्रेता जब अपनी समस्या को लेकर सांसद राजकुमार रोत के पास पहुंचे, तो सांसद ने उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना तथा फोन से नगर परिषद सभापति एवं आयुक्त से चर्चा कर गरीब जनता को परेशान नहीं करने की बात कही।

ये भी पढ़ें

राजकुमार रोत खुद पहुंचे और दी हिदायत

फोन पर बात करने के बाद सांसद राजकुमार रोत दोपहर करीब 3 बजे खुद अतिक्रमण निरोधी दस्ते के पास पहुंचे। उन्होंने नगर परिषद कार्मिकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि नगर परिषद टीम नियमानुसार कार्यवाही करें तथा अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब जनता को परेशान नहीं करें। वहीं, उन्होंने नगरपरिषद कार्मिकों को जनता से आदर सम्मान के साथ पेश आने को कहा। सांसद राजकुमार ने कहा कि क्षेत्र की गरीब जनता अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए स्वरोजगार के माध्यम से जीवन यापन कर रही है ऐसे में प्रशासन एवं नगर परिषद की गरीब जनता के खिलाफ कार्यवाही दुर्भाग्यपूर्ण है।

रिपोर्ट - सादिक़ अली