Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Champions Trophy के लिए आमना-सामना! टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान, PCB का टुर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराने से इंकार?

बीसीसीआई के इस रुख के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास एक ही विकल्प है कि चैंपियंस ट्रॉफी को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराया जाए। वहीं, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने को तैयार नहीं है।

Champions Trophy के लिए आमना-सामना! टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान, PCB का टुर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराने से इंकार?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, तमाम रिपोर्ट्स इस बात का दावा कर रही हैं। किसी भी आईसीसी टुर्नामेंट से पहले स्कैड्यूल करीब 100 दिन पहले जारी कर दिया जाता है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में ये प्लान सफल होता नहीं दिख रहा है। एक तरफ बीसीसीआई और आईसीसी टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दे रही है, तो दूसरी ओर पाकिस्तान बोर्ड हर हालात में टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए बेताब है।

टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया किसी भी स्थिती में चैपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र का जिक्र करते हुए बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी का टूर्नामेंट है और BCCI द्वारा आईसीसी को बता दिया गया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। अब ये आईसीसी पर डिपेंड है कि वो मेजबान देश पाकिस्तान को इस बारे में बताए। फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे। टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।

पाकिस्तान के पास है सिर्फ एक विकल्प

बीसीसीआई के इस रुख के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास एक ही विकल्प है कि चैंपियंस ट्रॉफी को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराया जाए। वहीं, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने को तैयार नहीं है। लेकिन बीसीसीआई के स्तर को देखते हुए पाकिस्तान की ये जिद किसी काम की नजर नहीं आ रही है। कारण है कि आईसीसी भी भारत को पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है।

पाकिस्तान हर कीमत पर चाहता है भारत की मौजूदगी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। वहीं फाइनल 9 मार्च को होगा। अब जब सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी, तो टुर्नामेंट हाईब्रैड मॉडल में हो सकता है। हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उनके बोर्ड को बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन मूल आयोजक होने के नाते ताजा घटनाक्रम के बारे में पाकिस्तान को सूचित करने का विशेषाधिकार आईसीसी का है। आपको बता दें, पीसीबी द्वारा ये भी कहा गया था कि अगर टीम इंडिया चाहे, तो हर मैच के बाद भारत वापस आ सकती है।