Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

मोहम्मद शमी बोले मुझे अच्छा प्रदर्शन करने पर भी नजरअंदाज किया, पर्सनल- प्रोफेशनल दोनों एंगल पर याद आ गए हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। जिसमें शमी की वाइफ ने उनपर कई इल्जाम लगाए थे। वो इंजरी से भी जूझ रहे थे और वापसी का इंतजार कर रहे थे। इसी तर्ज पर हार्दिक पांड्या की जिंदगी का ग्राफ भी कुछ इसी तरह चल रहा है। हार्दिक पांड्या भी अपनी पत्नी नताशा से तलाक ले रहे हैं। विश्वकप के बाद हार्दिक भी इंजर्ड हो गए थे।

मोहम्मद शमी बोले मुझे अच्छा प्रदर्शन करने पर भी नजरअंदाज किया, पर्सनल- प्रोफेशनल दोनों एंगल पर याद आ गए हार्दिक पांड्या
mohammed shami

टीम इंडिया के सफल तेज गेंदबाजों में से एक ने हाल ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो अच्छे प्रदर्शन के बाद भी 2019 के विश्वकप में नजरअंदाज क्यों किए गए? उन्हें ये नहीं पता। उनके उस बयान ने सभी को चौंका दिया है, तो अब सोशल मीडिया पर फैंस शमी और हार्दिक की बराबरी कर रहे हैं। जिसमें दोनों खिलाड़ियों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में समानताओं का कमपैरिजन कर रहे हैं।

हार्दिक के साथ हो रही शमी की बराबरी

बीते दिनों टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। जिसमें शमी की वाइफ ने उनपर कई इल्जाम लगाए थे। साथ ही वो इंजरी से भी जूझ रहे थे और वापसी का इंतजार कर रहे थे। इसी तर्ज पर हार्दिक पांड्या की जिंदगी का ग्राफ भी कुछ इसी तरह चल रहा है। हार्दिक पांड्या भी अपनी पत्नी नताशा से तलाक ले रहे हैं। विश्वकप के बाद हार्दिक भी इंजर्ड हो गए थे।

ये भी पढ़े

हार्दिक कप्तान बनने की रेस से बाहर!

हाल ही में जब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का ऐलान हुआ, तो हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान पद पर देख सभी हैरान रह गए। ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या अब टीम इंडिया के कप्तान के पद पर शायद दिखाई नहीं देंगे। वहीं हाल में मोहम्मद शमी ने बयान दिया कि अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें नजरअंदाज क्यों किया गया, उन्हें ये समझ में नहीं आया। 

मोहम्मद शमी ने क्या कहा?

मोहम्मद शमी ने कहा कि  2019 वर्ल्ड कप के दौरान मैनेजमेंट के फैसले ने मुझे हैरान कर दिया। बड़े टूर्नामेंट में टीम को अच्छे प्रदर्शन करने वाल प्लेयर्स चाहिए होते है। अच्छे प्रदर्शन के बाद बावजूद भी मुझे नजर अंदाज क्यों किया गया? साल 2023 वर्ल्ड कप के तरह 2019 में भी शमी को ग्रुप राउंड के पहले मुकाबले में टीम में जगह नहीं मिली थी।
आपको बता दें, शमी ने अब तक वर्ल्ड कप में 55 विकेट लिए है। वो एशिया के तीसरे और दुनिया के पांचवे सबसे सफल वर्ल्ड कप गेंदबाज है। उनके नाम विश्वकप में चार बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है। टीम इंडिया ने पिछले तीन वर्ल्ड कप में 28 मैच खेले है, जिनमें से केवल 18 मुकाबलों में शमी को खेलने का मौका मिला है। जिनमें से 15 में भारत ने जीत दर्ज की है।