Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

T20 World Cup 2024: धनश्री वर्मा ने चहल के वर्ल्ड कप में सिलेक्शन पर इंस्टाग्राम पर दिया प्यार भरा संदेश

T-20 World Cup: टीम में युजवेंद्र चहल को भी जगह मिली है, जो पिछले साल अगस्त के बाद भारत के लिए कोई मैच खेल रहे होंगे। अब चहल की वाइफ, धनश्री वर्मा ने चहल के वर्ल्ड कप में सिलेक्शन पर प्यार भरे अंदाज में प्रतिक्रिया दी है

T20 World Cup 2024: धनश्री वर्मा ने चहल के वर्ल्ड कप में सिलेक्शन पर इंस्टाग्राम पर दिया प्यार भरा संदेश
Image Credit: Instagram

T20 World Cup 2024: BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में युजवेंद्र चहल को भी जगह मिली है, जो पिछले साल अगस्त के बाद भारत के लिए कोई मैच खेल रहे होंगे। अब चहल की वाइफ, धनश्री वर्मा ने चहल के वर्ल्ड कप में सिलेक्शन पर प्यार भरे अंदाज में प्रतिक्रिया दी है।धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी अपडेट करते हुए युजवेंद्र चहल के प्रति समर्थन दिखाया है। ये पहली बार नहीं है जब धनश्री ने अपने हसबैंड के प्रति सपोर्ट दिखाया है। वो नियमित रूप से सोशल मीडिया और मैदान में भी चहल को सपोर्ट करने जाती रहती हैं। धनश्री वर्मा ने अपने पोस्ट में उत्साहित होते हुए लिखा कि युजी अब भारतीय टीम में वापस आ गए हैं।

धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर दिया रिएक्शन

बता दें कि युजवेंद्र चहल की टीम इंडिया में वापसी के पीछे आईपीएल का शानदार प्रदर्शन भी है। चहल अभी तक आईपीएल 2024 में 9 मैच खेलकर 13 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप की दौड़ में बने हुए हैं। चहल ने अपने आईपीएल करियर में 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। टी20 क्रिकेट में चहल भारतीय टीम के लिए आखिरी बार अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए थे। उस सीरीज में चहल 5 मैचों में केवल 5 विकेट ले पाए थे।मंगलवार को धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में एक तस्वीर साझा की, जिसमें टीम इंडिया की टी20 टीम के सदस्यों का नाम था। धनश्री वर्मा ने तस्वीर पर लिखा,"आओ चहल...'ही इज बैक'

कुलदीप-चहल की जोड़ी मचाएगी सनसनी

'कुल्चा' के नाम से मशहूर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सनसनी मचाने को तैयार रहेगी। कुलदीप नियमित रूप से भारत की टी20 टीम का हिस्सा बने रहे हैं और वो भी आईपीएल 2024 में 12 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में बने रहे हैं। 'कुल्चा' की फॉर्म के कारण ही चयनकर्ताओं ने कुलदीप और चहल की जोड़ी पर भरोसा दिखाया है। गेंदबाजी में उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी जिम्मेदारी संभाल रहे होंगे।