वो खब्बू बल्लेबाज जो टीम इंडिया के लिए बने हमेशा विलेन
Batsman Villain for Team India: क्रिकेट की दुनिया में लेफ्ट हैंडडर्स को अजूबा माना जाता है। उनके खेले गए शॉट्स को क्रिकेट फैंस बेहद चाव से देखते हैं। हालांकि टीम इंडिया के नज़रिए से देखा जाए, तो लेफ्ट हैंडडर्स बल्लेबाज हमेशा से भारत के लिए चुनौती बने रहते है। आइए देखते हैं दुनिया के वो खब्बू बल्लेबाज जिन्होंने भारतीय टीम को काफी परेशान किया
Batsman Villain for Team India: क्रिकेट की दुनिया में लेफ्ट हैंडडर्स को अजूबा माना जाता है। उनके खेले गए शॉट्स को क्रिकेट फैंस बेहद चाव से देखते हैं। हालांकि टीम इंडिया के नज़रिए से देखा जाए, तो लेफ्ट हैंडडर्स बल्लेबाज हमेशा से भारत के लिए चुनौती बने रहते है। फिर चाहे वो टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे क्रिकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों को टीम इंडिया के गेंदबाज कुछ ज्यादा ही रास आते हैं। फिर चाहे वो श्रीलंका के सनत जयसूर्या हो या फिर जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर हो या फिर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेजा मैथ्यू हेडन हो या फिर पाकिस्तान के सईद अनवर। इन सभी को टीम इंडिया के गेंदबाज खूब पसंद आते थे। इन तमाम खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं। आइए देखते हैं दुनिया के वो खब्बू बल्लेबाज जिन्होंने भारतीय टीम को काफी परेशान किया
सनत जयसूर्या
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और अपने जमाने के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज़ों में से एक रहे सनत जयसूर्या का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार रहा है। 1990 के दशक में पहले 15 ओवर्स में विरोधी गेंदबाजों पर हावी होने की रणनीति का श्रेय सनत जयसूर्या को जाता है। जयसूर्या की इस बल्लेबाजी के दम पर ही श्रीलंका 1996 का वर्ल्ड चैंपियन बना था। सनत जयसूर्या का बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ आग उगलता था। आकड़ें इस बात की गवाही दे रहे हैं,
सनत जयसूर्या का ओवरऑल वनडे औसत जहां 32.36 है, तो वहीं भारत के खिलाफ ये बढ़कर 36.23 हो जाता है। भारत के खिलाफ 89 मैचों में जयसूर्या ने 2989 रन बनाने के साथ-साथ 7 शतक भी जड़े है। जयसूर्या के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 340 रन भी भारत के खिलाफ ही है। इसके अलावा वनडे में 189 रन की पारी भी उन्होंने भारत के खिलाफ ही खेली थी।
एंडी फ्लावर
इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के सफलतम बल्लेबाज़ों से एक रहे एंडी फ्लावर का नाम भी शुमार है। एंडी फ्लावर ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया। फिर चाहे वो भारतीय सरजमी पर खेल रहे हो या फिर अपने घर में एंडी फ्लावर टीम इंडिया के लिए काल ही साबित हुए।
एंडी फ्लावर का वनडे औसत देखे, तो वो 35.34 का रहा है लेकिन भारत के ख़िलाफ फ्लावर का बल्लेबाजी औसत 40.56 है। यानी कि भारत के खिलाफ एंडी फ्लावर अपने खेल और भी बेहतर कर लेते हैं। फ्लावर के वनडे करियर का बेस्ट स्कोर 145 रन भी भारत के खिलाफ ही है। सिर्फ वनडे ही नहीं बल्कि टेस्ट में भी फ्लावर का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार है। फ्लावर ने भारत के खिलाफ 94.83 की औसत से रन बनाए हैं। जो उनके करियर औसत 51.54 से काफी आगे हैं साथ ही उनके उनके टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर नाबाद 232 रन भी भारत के खिलाफ है।
एंडी फ्लावर उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ एंडी फ्लावर ने 9 टेस्ट मैच में 1138 बनाए। इसके अलावा फ्लावर ने भारत के खिलाफ 3 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े।
मैथ्यू हेडन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ खिलाड़ी मैथ्यू हेडन भी भारत के खिलाफ रन बनाने वालों की लिस्ट में शामिल है। हेडन ने भारत के खिलाफ वनडे में 53.70 की औसत से रन बनाए हैं, जो उनके करियर औसत 43.80 से काफी ज्यादा है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में हेडन का ओवरवॉल औसत 50.73 है जबकि भारत के खिलाफ ये बढ़कर 59 का हो जाता है। कौन भूल सकता है 2001 की वो सीरीज़ जहां मैथ्यू हेडन ने भारतीय गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया था। हेडन उस सीरीज़ में टॉप स्कोरर थे जिसकी वजह से उन्हें हरभजन सिंह के साथ मैन ऑफ दी सीरीज़ के खिताब से नवाजा गया था।
मैथ्यू हेडन ने भारत के खिलाफ खेले 28 वनडे मुकाबलों में 1450 रन बनाए। इस दौरान हेडन ने भारत के खिलाफ 3 शतक और 10 अर्शशतक लगाएं है। तो वहीं भारत के खिलाफ खेले 18 टेस्ट मैच में मैथ्यू हेडन ने 1888 रन बनाए। क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में हेडन ने भारत के खिलाफ 6 बार 100 का आंकड़ा पार किया जबकि 8 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया।
सईद अनवर
1990 के दशक में पाकिस्तान के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज थे। उन्हीं में से एक बल्लेबाज थे जो भारत के खिलाफ हमेशा प्रचंड फॉर्म में रहते थे। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहे सईद अनवर की जिनका बल्ला भारत के खिलाफ रनों की बारिश करता था। सईद अनवर का वनडे में बेस्ट स्कोर 194 रन भी भारत के खिलाफ है। बात करे अनवर के वनडे औसत की तो वो 39.21 है जबकि भारत के खिलाफ ये बढ़कर 43.52 का हो जाता है। सिर्फ यहीं नहीं अनवर ने वनडे करियर में 8824 रन में से अकेले 2002 रन तो भारत के खिलाफ ही बनाए हैं।
सिर्फ वनडे ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी सईद अनवर भारत के खिलाफ सफल रहे। अनवर ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 188 रन भी भारत के खिलाफ बनाया।
शिवनारायण चंद्रपाल
अपने अलग बैटिंग स्टांस के लिए मशहूर शिवनारायण चंद्रपाल ने भी भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ जमकर रन बटोरे हैं। टेस्ट क्रिकेट में चंद्रपॉल ने 51.37 की औसत से रन बनाए हैं जबकि भारत के खिलाफ खेले 25 टेस्ट मैचों में 63.85 की औसत से रन बनाए हैं। चंद्रपाल ने भारत के खिलाफ क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में 7 शतक भी जड़े। जबकि 7 बार 50 का आंकड़ा भी पार किया। इस दौरान चंद्रपाल ने भारत के खिलाफ 2171 रन बनाए।