Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

T20 World Cup 2024: जल्द खत्म होगा इंतजार, T-20 में आमने-सामने आएंगे भारत पाक, इतने बढ़ गये टिकट के दाम कि आ जाए नई कार

क्रिकेट के दीवानों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि वो दिन नजदीक आ गया है, जब भारत-पाकिस्तान आमने-सामने आएंगे.

T20 World Cup 2024:  जल्द खत्म होगा इंतजार, T-20 में आमने-सामने आएंगे भारत पाक, इतने बढ़ गये टिकट के दाम कि आ जाए नई कार

क्रिकेट के दीवानों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि वो दिन नजदीक आ गया है, जब भारत-पाकिस्तान आमने-सामने आएंगे. भारत-पाकिस्तान का मैच ऐसा मैच होता है जिसका इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को होता है. बता दें कि क्रिकेट के दीवानों का बस यही इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि 9 जून को भारत पाकिस्तान आमने सामने होंगे.

बता दें कि 1 जून से 29 जून के बीच ICC T20 विश्व कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होगा. इस टूर्नामेंट में 5 जून को भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ होगा. वहीं 9 जून को पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया का हाईप्रोफाइल मुकाबला है. वहीं अगर बात करें इस मुकाबले के टिकट की तो टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं. जितनी फैंस में एक्साइटमेंट है, उतने ही टिकट के दाम है. कहा जा रहा है कि टिकटों के दाम इतने हैं जिनमें एक नई कार आ सकती है. अनुमान है कि टिकटों की कीमत करोड़ों तक पहुंच चुकी है.

टिकटों की कीमत करोड़ों में
वाले टी20 विश्व कप मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के टिकट के दामों की शुरूआत आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर 300 डॉलर से है. साइट के मुताबिक ये सबसे सस्ता टिकट है, जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 25 हजार रुपए है. भारत और पाकिस्तान के मैच के सबसे महंगे टिकट की कीमत 10 हजार डॉलर है. यह टिकट डायमंड क्लब का टिकट है. जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 8 लाख रुपए से ज्यादा का है.  एक रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट 175,000 डॉलर यानी लगभग 1.4 करोड़ रुपये तक है.