Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Mirzapur News: विंध्यवासिनी मां के त्रिकोण पथ बंधवा हनुमान का हुआ ऐसा अनोखा श्रंगार, जिसने भी देखा देखता ही रह गया

आपने अब तक मंदिरों में भगवान के श्रंगार के लिए फूलों का उपयोग होते तो जरुर देखा होगा। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण विंध्याचल त्रिकोण पथ पर स्थित बांधव महावीर मंदिर की चर्चा हर जगह हो रही है।

Mirzapur News: विंध्यवासिनी मां के त्रिकोण पथ बंधवा हनुमान का हुआ ऐसा अनोखा श्रंगार, जिसने भी देखा देखता ही रह गया

मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास स्थित बंधवा हनुमान मंदिर में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। दरअसल, यहां भक्तों ने भगवान का ऐसा श्रृंगार किया कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

इसे भी पढ़िये - 

आपने अब तक मंदिरों में भगवान के श्रंगार के लिए फूलों का उपयोग होते तो जरुर देखा होगा। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण विंध्याचल त्रिकोण पथ पर स्थित बांधव महावीर मंदिर की चर्चा हर जगह हो रही है। शनिवार को यहां सब्जियों से भव्य श्रृंगार किया गया। बाल रुप में विराजमान रामदूत बंधवा हनुमान के अद्भुत श्रृंगार की छवि देख भक्तों ने अपने आराध्य को नमन किया।

सब्जियों से हनुमान जी का श्रृंगार
आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी के धाम में त्रिकोण पथ पर प्राचीन काल से बंधवा हनुमान जी बाल रूप में विराजमान है। यहां दर्शन पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसी कड़ी में शनिवार को बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। वैसे तो अक्सर रामदूत हनुमान जी का श्रृंगार फूलों से किया जाता रहा है लेकिन इस बार वहां के पुजारी और भक्तों ने सब्जियों से बाबा का श्रंगार कर पूजन, अर्चन एवं आरती की। श्रृंगार में करौंदा, शिमला मिर्च, करैला, टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च और मूली आदि का प्रयोग किया गया।

श्रृंगार को लेकर बोले पुजारी
मंदिर के पुजारी ने बताया कि प्रभु की लीला का बखान नहीं किया जा सकता। उनकी मर्जी के बिना कुछ नहीं हो सकता।और जो कुछ हो रहा है सब उन्ही की इच्छा से हो रहा है,बताया गया कि फूलों से तो अक्सर श्रृंगार किया जाता है लेकिन भगवान की प्रेरणा से इस बार सब्जियों से श्रृंगार किया गया।