Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Delhi Blast: 'सफेद पाउडर' का रोहिणी धमाके से कनेक्शन, रची गई राजधानी को दहलाने की साजिश ? जानें यहां

दिल्ली के रोहिणी में हुए जोरदार धमाके ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। धमाके में कई गाड़ियाँ और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। जांच एजेंसियां घटनास्थल से मिले सफेद पाउडर की जांच कर रही हैं, जिसके PETN होने की आशंका है।

Delhi Blast:  'सफेद पाउडर' का रोहिणी धमाके से कनेक्शन, रची गई राजधानी को दहलाने की साजिश ? जानें यहां

दिल्ली में दिवाली जैसे बड़े त्यौहार से कुछ दिन पहले 20 अक्टूबर की सुबह रोहित में जोरदार धमाका हुआ। ये घटना सीरआपीएप स्कूल के पास घटित हुई। मामले की जांच दिल्ली पुलि बम निरोधक दस्ता, NIA के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार जांच एजेसियां जल्दी ही गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। देश के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली से पहले हुए इस धमाके को हल्के में नहीं लिया जा सकता। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमाके लिए अधिक मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। ये धमाका इतनी तेज था,जिसकी आवाज लगभग तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुआ जोरदार धमका...उठा सफेद धुएं का गुबार, जानें क्या कहा सुरक्षा गार्ड ने...

धमाके के बाद उठा सफेद धुआं

दरअसल, अभी तक जांच में कहा जा रहा है ये डायरेक्शनल ब्लास्ट हो सकता है। जहां विस्फोटक को इस तरह से सेट किया जाता है जिससे शॉकवेव पैदा हो। ये ब्लास्ट के दौरान बुहत गर्म या फिर हाई प्रेशर गैस में परिवर्तिति होकर हवा में बहुत जल्द फैलता है जो शॉकवेव जो जन्म देता है। ये आसपास स्थित चीजों को बहुत नकुसान पहुंचाता है। यही कारण रहा, धमाके कारण घटनास्थल पर खड़ी एक कार, स्कूल की दीवार और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। जब धमाका हुआ तो ये धुआं सफेद रंग का था। 

धमाके के लिए सफेद पाउडर का इस्तेमाल 

धमाके के बाद जब जांच एजेंसिया पहुंची तो घटनास्थनल से सफेद पाउडर मिला है, जिसने टेंशन बढ़ा दी है। फिलहाल इसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सफेद पाउडर और कुछ नहीं बल्कि पेंटाएरीथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट (PETN) होता है। जिससे उच्च दर्जे का विस्फोटक माना जाता है। इसे ज्यादातर आतंकवादी इस्तेमाल करते हैं। ये बेहद शक्तिशाली होता है जो कम मात्रा में बड़ा धमाका करने की क्षमता रखता है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस इस पाउडर में कोई गंध नहीं होती है। जिस वजह से इसका पता लगाना मुश्किल है। हालांकि रोहणी में PETN का इस्तेमाल हुआ या नहीं ये तो जांच के बाद मालूम चलेगा। बहरहाल, दिवाली के त्यौहार के बीच सुरक्ष एजेसिंयां अलर्ट मोड पर हैं। इस घटना को मामलू तौर पर नहीं देखा जा रहा है,वहीं आतंकी साजिश पर जांच की जा रही है।