CTET 2024: एप्लीकेशन फाॅर्म में आज से कर सकते है सुधार... सिर्फ इन जानकारी में होगा करेक्शन, पढ़िए पूरी खबर
पहले यह परीक्षा 1 दिसंबर को होनी थी, लेकिन बाद में सीबीएसई ने परीक्षा की तारीख में बदलाव करते हुए नई तारीख जारी कर दी।
जिन अभ्यर्थियों ने CTET 2024 दिसंबर सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वे आज 21 अक्टूबर से अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। इसके बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सुधार विंडो बंद कर देगा। परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को देशभर में निर्धारित केंद्रों पर सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़िए- RBSC Board: बोर्ड परीक्षा में इतने स्टूडेंट्स देंगे एग्जॉम…इस जिले से सबसे ज्यादा बच्चे, पढ़िए पूरी खबर
जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदक अपने नाम, माता और पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, पता, रोजगार की स्थिति, मोबाइल नंबर, शिक्षा, परीक्षा केंद्र और भाषा में सुधार कर सकते हैं। पहले यह परीक्षा 1 दिसंबर को होनी थी, लेकिन बाद में सीबीएसई ने परीक्षा की तारीख में बदलाव करते हुए नई तारीख जारी कर दी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पेपर 2 की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
CTET 2024 आवेदन पत्र को कैसे संपादित करें:
सुधार कैसे करें आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दी गई सुधार विंडो:
CTET Dec-2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगइन करें।
अब फॉर्म में सुधार करें।
केंद्रीय पात्रता परीक्षा साल में दो बार जनवरी और दिसंबर में आयोजित की जाती है।
जनवरी सत्र की परीक्षा 21 जनवरी को हुई थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 26,93,526 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 84 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। CTET परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। अब CTET सर्टिफिकेट आजीवन वैध है। परीक्षा पास करके उम्मीदवार केंद्र सरकार द्वारा शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं