Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan RPSC vacancy: नई भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग का नोटिफिकेशन, जान लें क्या है लास्ट डेट

इससे पहले आयोग की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के लिए आवेदन जारी हैं। अब तक 2 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है।

Rajasthan RPSC vacancy: नई भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग का नोटिफिकेशन, जान लें क्या है लास्ट डेट

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मूल्यांकन विभाग में शोध सहायक के 26 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर से 13 नवंबर 2024 तक रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़िए- Rajasthan Safai Karami Bharti: राजस्थान में होगी सफाई कर्मियों की आज से बंपर भर्ती, अनपढ़ भी करें अप्लाई 

ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में आयोग सचिव ने बताया कि आगामी दिनों में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता, श्रेणीवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया व अन्य जानकारी के संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

2 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भर फॉर्म

इससे पहले आयोग की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के लिए आवेदन जारी हैं। अब तक 2 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। अंतिम आवेदन तिथि में अभी करीब 12 दिन शेष हैं। इस लिहाज से आवेदनों की संख्या 7 लाख या इससे अधिक पहुंच सकती है।आ रएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के लिए आवेदन 19 सितंबर से भरने शुरू हुए थे। 18 अक्टूबर रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। सचिव रामनिवास ने बताया कि राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी। आयोग ने पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है।