Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

J&K Election Results 2024: बिजबेहरा सीट पर कड़ी फाइट, इल्तिजा मुफ्ती VS वशीर अहमद में कौन मारेगा बाजी ? जानें यहां

Jammu Kashmir (J&K) Vidhan Sabha Chunav Result 2024: जम्मू और कश्मीर की बिजबेहरा  सबसे हॉट सीट है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपनी मां की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए इस सीट से मैदान में हैं। जानें कि इल्तिजा इस चुनौती को पार कर पाएंगी या नहीं। 

J&K Election Results 2024:  बिजबेहरा सीट पर कड़ी फाइट, इल्तिजा मुफ्ती VS वशीर अहमद में कौन मारेगा बाजी ? जानें यहां

जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों की मतगणना जारी है। इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा बिजबेहरा सीट की हो रही है। ये राज्य की सबसे हॉट सीट है। जहां से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजामु्फ्ती मैदान है। खास बात है कि यहां से पीडीपी कभी चुनाव नहीं हारी है। ये उनका गढ़ रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इल्तिजा मां की विरासत को आगे बढ़ाने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें- J&K Election Results 2024: किसके सिर सजेगा सत्ता का ताज, जानें 'घाटी' की 10 VIP सीटों का हाल

घाटी की राजनीति में सक्रिय इल्तिजा

बता दें, इल्तिजा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में एक्टिव रहती हैं। बिजबेहरा सीट पर 30 सालों से पीडीपी का कब्जा है। यहां से पहली बार 1996 में कांग्रेस की टिकट पर महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ी थी। जिसके बाद उन्होंने खुद दी पार्टी पीडीपी की 1999 में स्थापना की। इसस पहले यहां से महबूबा मुफ्ती के पता मुफ्ती मोहम्मद सईद चुनाव लड़े थे और चुनाव जीता था। इससे इतर इल्तिजा घाटी से धारा 370 हटने के बाद सुर्खियों में आई थी। जब महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया था। उस वक्त पीडीपी की मीडिया एडवाइजर इल्तिजा थीं। उन्होंने अमित शाह को पत्र लिखकर महबूब मुफ्ती को नजरअंदाज करने का कारण पहुंचा था। तब से ही वह राजनीति में सक्रिय हैं। इल्तिजा ने अपनी पढ़ाई यूके के कॉलेज से की है। 

बिजबेहरा सीट पर कौन किस पर भारी 

अगर बिजबेहरा सीट पर नजर डालें तो यहां पर पीडीपी का कब्जा रहा है। महबूबा मुफ्ती ने बेटी इल्तिजा का पॉलिटकल डेब्यू कराने के लिए अपनी पारंपरिक सीट चुनी है। समीकरणों पर नजर डाले तों यहां पर हमेशा अन्य दलों पर पीडीपी का दबदबा रहा है। इस बार इल्तिजा का मुकाबला नेशनल कांग्रेस के वशीर अहमद है। बता दें, वशीर पिछले चुनावों में अब्दुल रहमान से हार गए थे। हालांकि वोटों का अंतर महस 3 हजार था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वशीर पीडीपी के गढ़ पर सेंध लगा पाते हैं या नहीं।