Maharashtra News: थूक-जूस-दूध के बाद अब 'वोट जिहाद', 'मायानगरी' में दिख रहा उबाल, क्या योगी जैसा होगा काम?
महाराष्ट्र में 'वोट जिहाद' पर राजनीतिक घमासान जारी है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया है कि कुछ समुदायों ने चुनाव में हिंदू प्रत्याशियों को हराने के लिए एकतरफा वोट किया। शिवसेना नेता संजय राउत ने फडणवीस के बयान को देश को तोड़ने की कोशिश बताया है।
लव जिहाद के बारे में तो आपने सबने सुना होगा लेकिन दिनों महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा चर्चा वोट जिहाद की हो रही है। जिस पर खुद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एक दशक पहले जब कोई लव जिहाद के बारे में बात करता था तो प्रतीत होता था केवल 1-2 शिकायतें ही तो हैं लेकिन समय के साथ ये शिकायतें एक लाख से ज्यादा पहुंच चुकी है। जहां हिंदू धर्म की लड़कियों को बहला-फुसलाकर विवाह कराया गया और जबरन धर्मांतरण के मजबूर किया गया। ज्यादातर केसों में पाया गया है कि विशेष समुदाय के लड़के झूठी प्रोफाइल बताकर शादी करते हैं। ये लड़के कोई प्रेम नहीं करते बल्कि साजिश के तहत लड़कियों को फंसाते है। इस दौरान उन्होंने वोट जिहाद के बारे में भी बात की।
ये भी पढ़ें- Viral Video: क्या है ये 'दूध जिहाद'? वीडियो देखकर उठेगी कांप उठेगी रूह, पढ़े एक क्लिक में
आखिर क्या होता है वोट जिहाद ?
फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लव जिहाद से परे वोट जिहाद देखने को मिला। जहां राज्य की 48 सीटों पर 14 सीटों पर वोट जिहाद सामने आया है। दावा किया कि विशेष वर्ग ने हिंदू प्रत्याशियों को हराने के लिए कई सीटों पर सामूहिक तौर पर वोटिंग की। उदाहरण के लिए 5 विधानसभा सीटों में एक-एक प्रत्याशियों को एक लाख 90 हजार वोटों से आगे हैं। वहीं मालेगांव में दूसरे प्रत्याशी को एक लाख 94 हजार वोट मिले। इसलिए 4000 वोटों से दूसरा प्रत्याशी विजयी हो गया है। देखा गया है कि विशेष समुदाय में आत्मविश्वास है कि वह कम संख्या होकर भी हिंदुत्व को हरा सकते हैं।
संजय राउत ने किया पलटवार
वहीं,फडणवीस के इस बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है। गुरुवार को संजय राउत ने रिएक्शन देते हुए कहा कि फडणवीस और बीजेपी देश को तोड़ना चाह रहे हैं। ये वोट जिहाद क्या है। देश में हर धर्म के लोग रहते हैं। अगर मुसलमान, जैन,हिदू, पारसी सभी आपकी पार्टी को वोट दें तो चलता है। अगर वह स्वतंत्र होकर दूसरे दल को वोट दे रहे हैं तो वोट जिहाद हो गया।
लोकसभा चुनाव में खराब रहा प्रदर्शन
बता दें, लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन महाराष्ट्र में खराब रहा था। बीते चुनावों में 23 सीटें जीतने वाली बीजेपी 9 सीटों पर आ गईं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव करीब हैं। इससे पहले सभी पार्टिया सियासी गुणा भाग लगा रही है। बीजेपी को एहसास है कि सत्ता की दौड़ में टक्कर देने के लिए 288 विधानसभा सीटों में 100 सीटों जीतने ही होंगी, हालांकि ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला। 2024 में जब बीजेपी लहर थी जब पार्टी को 122 सीटें मिल थी। जो 2019 में 105 पहुंच गई। ऐसे में बीते चुनावों से सीखे लेते हुए पार्टी आगामी रणनीति तैयार कर रही है।