Banswara News: नातरा प्रथा का खूनी अंत, 6 बच्चों के पिता की निर्मम हत्या, 8 पर मामला दर्ज, जानें पूरा मामला
आरोप है कि इसी दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने उस व्यक्ति और उसके परिवार पर हमला कर दिया। उस व्यक्ति के सिर पर लठ से वार किया गया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
राजस्थान के मोटागांव थाना क्षेत्र के डाबर पाड़ा गांव में एक मामूली बातचीत खूनी संघर्ष में बदल गई, जिसके बाद एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि व्यक्ति के बेटे की ससुराल पक्ष के लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
इसे भी पढ़िये – Bhilwara News: भाई दूज पर कुम्हार समाज की 70 सालों से चली आ रही अनोखी परंपरा, गधों के साथ होता है ये.... पढ़ें पूरी खबर
खूनी संघर्ष में हुई मौत
घटनाक्रम के अनुसार, बैरना भाटडा निवासी व्यक्ति के बेटे की ससुराल वाले डाबर पाड़ा गांव में किसी बातचीत के सिलसिले में आए थे। व्यक्ति के बेटे ने कुछ महीने पहले ही नातरा प्रथा के तहत बैरना भाटडा निवासी नाथू की बेटी से शादी की थी। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
सिर पर लठ से वार
आरोप है कि इसी दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने उस व्यक्ति और उसके परिवार पर हमला कर दिया। उस व्यक्ति के सिर पर लठ से वार किया गया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई।
आठ लोगों पर FIR
अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान तोलाराम, लक्ष्मण, देवीलाल, विनोद, गटूलाल, अशोक, बापूलाल और कालूराम के रूप में हुई है, जो सभी बैरना भाटाडा के निवासी हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
परिवार को गहरा सदमा
मृतक व्यक्ति छह बच्चों, चार बेटों और दो बेटियों के पिता थे। परिवार खेती-बाड़ी और मजदूरी पर निर्भर था। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।