PM Modi के बर्थडे पर CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, राजस्थान में किसानों और उद्योगों को मिलेगी सस्ती बिजली!
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारी सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस महत्वपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु राज्य सरकार घरेलू एवं विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने, अत्याधुनिक एवं नवीनतम तकनीकों को अपनाने तथा ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक एवं दूरगामी सुधार लाने के लिए सतत प्रयासरत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने जनता को बड़ी सौगात दी है। ये सौगात सीएम भजनलाल ने किसानों और उद्योगों के क्षेत्र में दी है। साथ ही पीएम मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं।
PM के जन्मदिन पर सीएम का तोहफा!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' कार्यक्रम का वर्चुअली संबोधन किया। इस संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान में किसानों और उद्योगों को सस्ती दरों पर बिजली मिलने लगेगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यहे ऐलान NTPC के 160 मेगावाट की ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद किया।
Live :- मुख्यमंत्री रोज़गार उत्सव बिडला ऑडिटोरियम, जयपुरhttps://t.co/GIuYrc82gB
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 17, 2024
वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान बताया कि नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) और राजस्थान विद्युत वितरण निगम (RVVNL) में एमओयू हुआ था, जिसके बाद एक नई कंपनी स्थापित की गई। एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया जाएगा, जिसके बाद 25 हजार मेगावाट अक्षय ऊर्जा विद्युत परियोजनाएं शुरू होंगी। इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इन परियोजनाओं से न सिर्फ किसानों को, बल्कि उद्योगों को भी सस्ती दरों पर बिजली मिलेगी। राजस्थान सीएम का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब वे हाल ही में गुजरात दौरे से लौटे हैं।
ये भी पढे सीएम भजनलाल शर्मा की विदेश यात्रा को लेकर कोर्ट में क्यों दायर हुई याचिका ? जानकर उड़ जाएंगे होश !
राजस्थान को ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है लक्ष्य
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिवस के विशेष उपलक्ष्य पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री @madanrrathore जी भी उपस्थित रहे।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 17, 2024
140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम… pic.twitter.com/LuV12tPdXO
इस कार्यकम की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि 'हमारी सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस महत्वपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु राज्य सरकार घरेलू एवं विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने, अत्याधुनिक एवं नवीनतम तकनीकों को अपनाने तथा ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक एवं दूरगामी सुधार लाने के लिए सतत प्रयासरत है। हमारी सरकार का सुदृढ़ उद्देश्य है कि राजस्थान न केवल ऊर्जा उत्पादन में पूर्णतः आत्मनिर्भर बने, अपितु देश के अन्य भागों की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में भी महत्वपूर्ण एवं निर्णायक योगदान दे। '
पीएम मोदी की दी शुभकामनाएं
आज नई दिल्ली में 140 करोड़ देशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए साधनारत, भारत की विकास यात्रा के नेतृत्वकर्ता माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आत्मीय आशीर्वाद प्राप्त किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 1, 2024
इस अवसर पर राजस्थान के समग्र विकास, प्रगति एवं जनकल्याण से… pic.twitter.com/WfsmZRnsNV
सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी की जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 'आज नई दिल्ली में 140 करोड़ देशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए साधनारत, भारत की विकास यात्रा के नेतृत्वकर्ता माननीय प्रधानमंत्री जी से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आत्मीय आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राजस्थान के समग्र विकास, प्रगति एवं जनकल्याण से संबंधित विविध योजनाओं के संदर्भ में उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया। माननीय प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए, हमारी सरकार 'विकसित भारत, विकसित राजस्थान' के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है'।