Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Churu News:  नर्स के साथ छेड़खानी के बाद जहर खुरानी का मामला, जिला कलेक्टर और विधायक हरलाल सहारण ने की पीड़िता से मुलाक़ात

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने चूरू के डीबी सरकारी अस्पताल के एक नर्सिंग अधिकारी को निलंबित कर दिया था, क्योंकि उस पर अस्पताल में सामान्य ड्यूटी सहायता पाठ्यक्रम में नामांकित एक प्रशिक्षु नर्स का यौन उत्पीड़न करने का आरोप था।

Churu News:  नर्स के साथ छेड़खानी के बाद जहर खुरानी का मामला, जिला कलेक्टर और विधायक हरलाल सहारण ने की पीड़िता से मुलाक़ात

राजस्थान के चुरू में विधायक हरलाल सहारण और जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने पीड़ित नर्स से मुलाकात कर कुशल छेम पूछा है। बता दें कि 15 अगस्त को ट्रेनी नर्स के साथ आपातकालीन वार्ड के इंचार्ज सुभाष सिहाग ने छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद नर्स ने जहर खा लिया था, जिसे गंभीर हालत में राजकीय भारतीय अस्पताल में मेडिकल आईसीयू में भर्ती करवाया गया था।

इसे भी पढ़िये - Bharat Bandh 2024: SC-ST आरक्षण मामले में भारत बंद पर क्या बोले किरोड़ी लाल मीणा, जानिए क्या है सुप्रीम कोर्ट का वो फैसल

आरोपी को किया गया है निलंबित

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने चूरू के डीबी सरकारी अस्पताल के एक नर्सिंग अधिकारी को निलंबित कर दिया था, क्योंकि उस पर अस्पताल में सामान्य ड्यूटी सहायता पाठ्यक्रम में नामांकित एक प्रशिक्षु नर्स का यौन उत्पीड़न करने का आरोप था।

प्रशिक्षु नर्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप में रविवार को आरोपी वार्ड के इंचार्ज सुभाष चंद्र सिहाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए थे तत्काल कार्रवाई के आदेश
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) शुभ्रा सिंह ने कहा, ‘‘मंत्री के निर्देश के बाद विभाग ने नर्सिंग अधिकारी सुभाष चंद्र सिहाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।’’ निलंबन के दौरान सिहाग जयपुर में स्वास्थ्य निदेशालय में तैनात रहेंगे।

डीबी सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल ने कहा, "प्रशिक्षु नर्स 15 अगस्त को आपातकालीन विभाग में ड्यूटी पर थी। उसने आरोप लगाया कि नर्सिंग अधिकारी ने उसका यौन उत्पीड़न किया।"

नर्स के जहर खाने के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। चूरू के एसपी जय यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि नर्स खतरे से बाहर है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

रिपोर्ट- कौशल शर्मा