Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Dholpur News: हरियाली तीज पर ‘हरियालो राजस्थान अभियान’ के तहत पौधारोपण, प्रदेश में इतने करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य 

सभी के साथ पौधारोपण किया और आमजन से अपील की है कि वह अपनी मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल करें। इस दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Dholpur News: हरियाली तीज पर ‘हरियालो राजस्थान अभियान’ के तहत पौधारोपण, प्रदेश में इतने करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य 

सावन की हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान अभियान की तहत आज जिले का मुख्य आयोजन बाड़ी उपखंड की बिजौली ग्राम पंचायत में किया गया। इस आयोजन में प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इसे भी पढ़िये - Jaipur News: नई पीढ़ी भी दे तीज महोत्सव की ओर ध्यान, डिप्टी CM दीया कुमारी ने किया ये ऐलान !

आमजन से की पौधे लगाने की अपील
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी के साथ पौधारोपण किया और आमजन से अपील की है कि वह अपनी मां के नाम पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल करें। इस दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

अभियान को लेकर दी जानकारी
जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि आज पर्यावरण बिगड़ रहा है। पृथ्वी की रक्षा कवच ओजोन परत में छेद हो गया है और हर स्थिति में जीवन के लिए खतरा पैदा होने लगा है। जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवाह्न किया है कि हर आमजन एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाए। इस आह्वान को राज्य के सीएम भजनलाल ने प्रमुखता से लिया है। ऐसे में पूरे प्रदेश में पौधारोपण का यह कार्यक्रम चलाया है। जिसमें आज हरियाली तीज के अवसर पर जिले के बाड़ी ब्लॉक के बिजौली ग्राम पंचायत में यह आयोजन रखा है। यहां जितने भी पौधे लगाए जाएंगे ग्रामीणों से प्रार्थना है कि वे उन पौधों की देखभाल करें।

पूर्व विधायक गिर्राज मलिंगा भी रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान बाड़ी के पूर्व विधायक गिर्राज मलिंगा ने भी लोगों से अपील की है की वो पौधारोपण जरूर करें। जनसंख्या के हिसाब से आज पेड़ नहीं बचे हैं। ऐसे में उनकी संख्या बढ़ाना बेहद जरूरी है। इस दौरान राजाखेड़ा की भाजपा प्रत्याशी रही नीरजा अशोक शर्मा, धौलपुर प्रत्याशी डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा, बसेड़ी के पूर्व विधायक सुखराम कोली ने भी अपना उद्बोधन दिया।

कलेक्टर निधि बीटी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
कार्यक्रम की अध्यक्षता धौलपुर कलेक्टर निधि बीटी ने की। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने भी अपना उद्बोधन दिया। इस दौरान धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित महरेड़ा के साथ बिजौली ग्राम पंचायत के सरपंच,जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन मौजूद रहे।

रिमझिम बारिश ने भी दिया साथ
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण के कार्यक्रम में रिमझिम बारिश ने भी अपना साथ दिया। मनरेगा की महिला मजदूर भी छतरी लगाकर कार्यक्रम में शिरकत करती दिखीं। मुख्य अतिथि जवाहर सिंह बेढम ने सभी को तीज की बधाई दी और पौधारोपण के लिए आवाहन किया।

पूरे प्रदेश में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
जवाहर सिंह बेढम ने कार्यक्रम के बाद मीडिया को बताया कि आज पूरे प्रदेश में एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और एक सप्ताह में 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए न केवल राजस्थान सरकार बल्कि सरकार के गौ पालन विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग यहां तक की पुलिस विभाग ने भी जिम्मेदारी ली है।

बिजौली ग्राम पंचायत में पौधारोपण के लिए आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बाड़ी उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा, तहसीलदार मोहम्मद हनीफ के साथ भाजपा के पदाधिकारी और आमजन मौजूद रहे।