Dungarpur News: SI भर्ती रद्द हुई तो सड़क पर उतरेगा BPVM! दोषियों पर हो कार्रवाई, CM को सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में बताया गया कि चयनित अभ्यर्थियों और अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार पेपर लीक मामले के चलते SI भर्ती 2021 को रद्द करने पर विचार कर रही है और इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है।
भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (BPVM) ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 को रद्द न करने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। BPVM जिला संयोजक तुषार परमार के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे सौंपे गए इस ज्ञापन में भर्ती परीक्षा को यथावत रखने और पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
इसे भी पढ़िये – Dungarpur News: स्पेशल प्लान बनाकर पुलिस ने पहले लोकेशन ट्रेस किया, फिर बरामद किए 30 लाख के मोबाइल फोन!
SI भर्ती पर BPVM की CM से गुहार
ज्ञापन में बताया गया कि चयनित अभ्यर्थियों और अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार पेपर लीक मामले के चलते SI भर्ती 2021 को रद्द करने पर विचार कर रही है और इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है। BPVM ने इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि ऐसा करने से उन अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अपना कीमती समय और कड़ी मेहनत लगाई है। उनके माता-पिता के सपनों पर भी पानी फिर जाएगा।
सख्त कार्रवाई की मांग
BPVM ने मांग की है कि सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए और पेपर लीक में शामिल सभी दोषियों, चाहे वे अभ्यर्थी हों या कोई और, के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। साथ ही, संगठन ने भर्ती प्रक्रिया को जैसा है वैसा ही जारी रखने का आग्रह किया है ताकि मेहनती अभ्यर्थियों का भविष्य सुरक्षित रहे।
इस अवसर पर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक दिनेश चंद्र रोत, बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत, पूर्व छात्रसंघ महासचिव नीलेश रोत, कॉलेज इकाई अध्यक्ष रवि परमार सहित धनराज भमात, वालचंद घोघरा, शांतिलाल रोत, शैलेश खराड़ी, अरविन्द गमेती, आशीष डामोर आदि उपस्थित थे। ये जानकारी BPVM जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल होता ने दी।
रिपोर्ट - सादिक़ अली