Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कसी कमर, नारायण पंचारिया प्रदेश चुनाव अधिकारी बन संभालेंगे कमान

प्रदेश की जनता के सामने अपनी साख बचाए रखने और सरकार बनाने के बाद जनता का मन टटोलने के लिए भाजपा इस उपचुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।

Jaipur News: उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कसी कमर, नारायण पंचारिया प्रदेश चुनाव अधिकारी बन संभालेंगे कमान

राजस्थान में होने वाले सात सीटों के उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सत्ताधारी भाजपा के लिए यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।

इसे भी पढ़िये- Baran News: दबंगों को पुलिस का नहीं है ख़ौफ़, मंदिर के बाहर सरेआम दबंगई, युवक से पिस्टल - कारतूस बरामद, जानें पूरा मामला

खासकर तब, जब 7 में से केवल एक सीट पहले से भाजपा के पास हो। ऐसे में प्रदेश की जनता के सामने अपनी साख बचाए रखने और सरकार बनाने के बाद जनता का मन टटोलने के लिए भाजपा इस उपचुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।

नारायण पंचारिया को प्रदेश चुनाव अधिकारी की मिली जिम्मेदारी

इसी कड़ी में, भाजपा ने शनिवार को चुनाव अधिकारी और सह-चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा कर ये साफ कर दिया है कि वे इस चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता नारायण पंचारिया को प्रदेश चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही, हरिराम रीणवा, दामोदर अग्रवाल और सुशील कटारा को सह-चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कांग्रेस के 7 सीटों पर चुनाव प्रभारी नियुक्त

भाजपा का ये कदम पार्टी के अंदर चुनावी रणनीति को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर बेहतर तालमेल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस ने भी सभी सात सीटों के लिए अपने चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए थे।

देखना होगा कि भाजपा अपनी रणनीति से कितना फायदा उठा पाती है और इस उपचुनाव में कितनी सीटों पर कब्ज़ा कर पाती है।