Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

रात के अंधेरे में घने जंगल से आ रही थी रोशनी, गांव वालों ने किया पुलिस को फोन...मामला जान हो जाएंगे हैरान

पुलिस को जो चमकीली चीज मिली वो एक पतंग थी. ये पतंग एक पेड़ में फंसी हुई थी. हवा के कारण हिल रही थी. इसलिए गांव वालों को लगा कि कोई टॉर्च की रोशनी देकर मदद मांग रहा है.

रात के अंधेरे में घने जंगल से आ रही थी रोशनी, गांव वालों ने किया पुलिस को फोन...मामला जान हो जाएंगे हैरान

राजस्थान के जयपुर में नाहरगढ़ पहाड़ी पर लोगों के फंसने की घटनाएं पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही हैं. 15 दिन पहले दो युवक नाहरगढ़ किला घूमने आए थे. लेकिन बीच रास्ते में ही जंगल में फंस गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. फिर रविवार रात को गांव वालों ने पुलिस को फोन किया. उन्होंने कहा- साहब जंगल से रोशनी आ रही है. शायद वो दोनों लड़के मदद मांग रहे हैं. पुलिस भी बिना देर किए वहां पहुंच गई. पुलिस को लड़के तो नहीं मिले लेकिन उन्हें यहां एक चमकीली चीज जरूर मिली.

यह भी पढ़िए- भीलवाड़ा में हुआ बड़ा कांड!..गलियों से निकाला जुलूस, लोगों ने दुकानों के किए शटर डाउन, पढ़े पूरी खबर 

पुलिस को जो चमकीली चीज मिली वो एक पतंग थी. ये पतंग एक पेड़ में फंसी हुई थी. हवा के कारण हिल रही थी. इसलिए गांव वालों को लगा कि कोई टॉर्च की रोशनी देकर मदद मांग रहा है. पुलिस ने आधी रात को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. अंधेरा, पेड़, जंगली घास, झाड़ियां और चट्टानें होने की वजह से पुलिस को ऑपरेशन चलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आखिर में उन्हें सिर्फ एक चमकीली पतंग ही मिली.

लड़के 15 दिन से थे लापता

लेकिन पुलिस अभी भी उन दो लड़कों की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि लड़के 15 दिन पहले लापता हुए थे. लापता लड़कों में से एक का नाम राहुल शर्मा है। उसके परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। लेकिन अभी तक न तो राहुल और न ही उसके किसी अन्य दोस्त का पता चला है।

रात 10 बजे आया कॉल

पुलिस ने बताया- रविवार रात करीब 10 बजे हमें गांव वालों का फोन आया। उन्होंने कहा कि जंगल से टॉर्च की रोशनी जैसी कोई चीज चमक रही है। शायद कोई जंगल में फंसा हुआ है। पुलिस और गांव वालों को लगा कि शायद ये वही दो लड़के हैं जो 15 दिन पहले यहां से लापता हुए थे। रात करीब 11 बजे पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने डीसीपी राशि डोगरा डूडी के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जैसे ही वे रोशनी वाली जगह पर पहुंचे, उन्होंने भी अपना सिर पकड़ लिया। यह रोशनी एक चमकती हुई पतंग से आ रही थी, जो पेड़ में फंसी हुई थी।

डीसीपी राशि डोगरा ने बताया कि फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। हमारी पूरी टीम दोनों लापता लड़कों को खोजने में लगी हुई है। नाहरगढ़ से सटे जंगलों में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द ही लड़कों को ढूंढ लिया जाएगा। प्रयास जारी हैं।