Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

उप मुख्यमंत्री ने वीर दुर्गादास की मूर्ति किया अनावरण, उनके अदम्य साहस व पराक्रम को याद कर किया नमन

बालोतरा जिले के कनाना गांव में वीर दुर्गादास की 386वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने वीर दुर्गादास की मूर्ति का अनावरण किया।

उप मुख्यमंत्री ने वीर दुर्गादास की मूर्ति किया अनावरण, उनके अदम्य साहस व पराक्रम को याद कर किया नमन

बालोतरा जिले के कनाना गांव में वीर दुर्गादास की 386वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने वीर दुर्गादास की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए - Rajasthan Highcourt News: उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम, आएगा जेल से बाहर, कोर्ट ने दिया यह आदेश... 

‘ हमारी आजादी वीर महापुरुषों के बलिदान का परिणाम ‘

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''हमारी आजादी वीर महापुरुषों के बलिदान का परिणाम है। राज्य की डबल इंजन सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश कर समाज के हर वर्ग के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। हमारा लक्ष्य समाज के हर वर्ग की मांगों को पूरा करना है। राज्य सरकार सड़क विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और बालोतरा से समदड़ी के बीच 32 किलोमीटर सड़क निर्माण का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कहा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीर दुर्गादास राठौड़ की वीरता को याद करते हुए कहा, ''वीर दुर्गादास राठौड़ के बिना हमारा इतिहास अधूरा है। उन्होंने सनातन संस्कृति को बचाने के लिए अपना वर्चस्व त्याग दिया और अपनी कई पीढ़ियों का बलिदान दे दिया। आज भारत एक ऐसे दौर से गुजर रहा है परिवर्तन का और हमें देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
इस मौके पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, जिला प्रदेशाध्यक्ष बाबू सिंह राजपुरोहित, बालाराम मूढ़ सहित कई जनप्रतिनिधी एवं आमजन भी उपस्थित थे।

इस मौके पर तमाम बड़े नाम रहे मौजूद

मूर्ति अनावरण समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मारवाड़ राजपूत समाज के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह जी राठौड़, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह जी भायल, चौहटन विधायक आदूराम जी मेघवाल, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, देवेंद्र करण सिंह, कनाना सरपंच कुं. चैनकरण राठौड़, बालोतरा भाजपा अध्यक्ष बाबू सिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक कानसिंह जी कोटड़ी, पूर्व शिव भाजपा प्रत्याशी  स्वरूप सिंह राठौड़ (खारा), समस्त प्रधान गण एवं सरपंच गण, मारवाड़ से पधारे समस्त सरदार गण, पार्टी पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता एवं सर्व समाज के सम्मानित जन उपस्थित रहे।