जयपुर में बहुमंजिला इमारत हुई जमींदोज, 50 इमारतों को नोटिस, आखिर क्या है पूरा मामला पढ़े इस रिपोर्ट में
जयपुर में बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं. अब ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो जयपुर से सामने आया है. जिसमें एक बहुमंजिला इमारत पल भर में ढह गई
राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश से हालात गंभीर हैं. रेगिस्तान में बाढ़, पूर्वी राजस्थान में कई इलाके जलमग्न और राजधानी जयपुर में बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं. अब ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो जयपुर से सामने आया है. जिसमें एक बहुमंजिला इमारत पल भर में ढह गई. जिसने भी ये वीडियो देखा उसे एक बार तो अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ. इस हादसे का भयावह वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़िए - बांग्लादेश के हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली, भारी पुलिस बल तैनात... लेकिन
सूचना पर पहुंची SDRF की टीम
सूचना पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई. इसके बाद अंधेरे में आसपास की इमारतों को खतरे को देखते हुए आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया. इसके बाद नगर निगम ने मोर्चा संभाला और शुक्रवार को चंद सेकेंड में ही इमारत को जमींदोज कर दिया.
इतना ही नहीं इस इमारत के सामने का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद इसे भी मलबे में तब्दील होना पड़ा। राहत की खबर ये है कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
कुछ ही सेकंडो में इमारतें हुई जमींदोज
खतरे को देखते हुए आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया है. इसके बाद नगर निगम ने मोर्चा संभाला और शुक्रवार को चंद सेकेंड में ही इमारत को जमींदोज कर दिया. इतना ही नहीं इस इमारत के सामने का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद इसे भी मलबे में तब्दील करना पड़ा। राहत की खबर ये है कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
अधिकारियों के मुताबिक 50 इमारतों को नोटिस
जयपुर हेरिटेज नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, परकोटे में करीब 50 इमारतों को नोटिस दिए गए हैं. लेकिन फिर भी लोग अपनी जान को खतरे में डालकर असुरक्षित इमारतों में रह रहे हैं। जबकि, बरसात के मौसम में ऐसी इमारतें दूसरों की जान के लिए भी खतरा पैदा करती हैं। लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में अब निगम ऐसी इमारतों पर सख्त कार्रवाई करेगा और उन्हें जमींदोज करेगा.