बांग्लादेश के हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली, भारी पुलिस बल तैनात... लेकिन
बांग्लादेश के हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली निकली गई। रैली में जिलेभर से आए हिंदू समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट
धौलपुर जिला मुख्यालय पर सर्व हिंदू समाज की ओर से संतों के नेतृत्व में बांग्लादेश के हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली निकली गई। रैली में जिलेभर से आए हिंदू समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नारेबाजी की।
ये भी पढ़िए- काश ऐसी बारिश आए जिसमें अहंकार डूब जाए,वसुंधरा राजे ने क्यों किया इस बात का जिक्र?, पढ़िए इस रिपोर्ट में
धौलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गंगाबाई की बगीची मंदिर से रैली शुरू हुई। जो शहर के जगन तिराहा, निहालगंज चौकी, लाल बाजार, संतर रोड और बस स्टैंड से होते हुए बाड़ी रोड स्थित जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंची। जिसके बाद लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। रैली में बुजुर्ग, युवा वर्ग और बच्चे शामिल हुए। सभी के हाथ में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर नारे लिखे हुए थे। सर्व समाज के माध्यम से निकाली गई रैली में भारतीय जनता पार्टी के साथ आरएसएस और दूसरे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
भारी पुलिस बल तैनात
आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए हिन्दू नेता अशोक सक्सेना ने कहा कि बांग्लादेश देश में जिस प्रकार हजारों हिन्दुओं पर जेहादियों ने बर्बरतापूर्ण अत्याचार किया है। वह निंदनीय है। जिसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। रैली के दौरान हिंदू नेता राम अवतार ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदू, सिख, बौद्ध आदि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
शहर भर में निकाली गई आक्रोश रैली को लेकर भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया। जिनकी देखरेख में रैली शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां कलेक्ट्रेट के बाहर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नारेबाजी की गई। जिसके बाद सभी लोग वापस अपने घरों की ओर लौट गए। इस दौरान विशम्भर दयाल शर्मा, यदुनाथ शर्मा,रामअवतार सिकरवार, रामलखन गोयल, अनुराग शर्मा, मुकेश सूतैल, सत्येंद्र पाराशर सहित बड़ी संख्या में हिन्दू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।