Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

"एक पेड़ माँ के नाम" राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया वृक्षारोपण, ग्रामीणों ने भी लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

अमृता पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत स्थानीय महिलाओं ने भक्तिभाव से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने सभी से समरसता बढ़ाने के साथ वृक्षारोपण का आह्वान किया।

"एक पेड़ माँ के नाम" राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया वृक्षारोपण, ग्रामीणों ने भी लिया बढ़-चढ़कर  हिस्सा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान केवल अभियान न रहकर अब पूरे देश में जनआंदोलन बन गया हैं। यह अभियान हमारी माँ और धरती माँ के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव का प्रकटीकरण हैं। आज पूरे देश में हर व्यक्ति अपनी माँ और धरती माँ दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है वही इसकी कड़ी में दौसा के मटलाना गाँव में नाग पंचमी को सहस्त्रघट का आयोजन रखा गया। प्रति वर्ष समरस समाज के निर्माण के लिए होने वाले इस आयोजन में इस बार पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी दिया।

ये भी पढ़िए- वासुदेव देवनानी दिल्ली जाकर मिलें दिग्गज बीजेपी नेताओं से, किसी को पुस्तक, तो किसी को गुलदस्ता किया भेंट 

इस अवसर पर अमृता पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत स्थानीय महिलाओं ने भक्तिभाव से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने सभी से समरसता बढ़ाने के साथ वृक्षारोपण का आह्वान किया। उन्होंने साथ ही जल संरक्षण के लिए वृक्षारोपण में ड्रिप विधी के उपयोग को प्रायोगिक रूप से समझाया।  इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने लोक गीतों के माध्यम से वृक्षारोपण के प्रेरित किया । उल्लेखनीय है कि अमृता पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत लगाए गए प्रत्येक पौधे को संरक्षण के लिए एक एक महिला ने गोद लिया।

अगले पांच साल में 50 करोड़ पौधे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कहा है कि राजस्थान में अगले पांच साल में 50 करोड़ पौधे (वृक्ष) लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए हर वादे को पूरा कर रही है। भजनलाल शर्मा बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर दूदू के गाडोता में 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने इस वर्ष मुख्यमंत्री पौधारोपण महाअभियान शुरू कर सात करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। सरकार इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।