धौलपुर में बारिश का ताडंव थम गए गाड़ियों के चक्के, प्रशासन ने संभाला मोर्चा दिए ये निर्देश
धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र में बुधवार की रात ऐसी बारिश हुई कि अगले दिन सुबह लोग जब नींद से जागे तो चारो ओर पानी ही पानी दिखाई दिया।
धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र में बुधवार की रात ऐसी बारिश हुई कि अगले दिन सुबह लोग जब नींद से जागे तो चारो ओर पानी ही पानी दिखाई दिया।
तेज बारिश से उपखंड के दो बांध जलमग्न हो गए। ऐसे में रामसागर बांध पर करीब ढाई फुट से ऊपर पानी भर गया है। वहीं तालाबशाही बांध भी उफान पर है। बुधवार की रात 12 बजे से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह 6 बजे तक लगातार जारी रही। जिससे क्षेत्र के नदी, नालों और बांधो में पानी भर गया।
ये भी पढ़िए- Alwar News: सालों से 'मनमानी के चलते झेल रहे पानी की समस्या, तंग आकर बोले ' इसे रोको वर्ना करेंगे DM ऑफिस का घेराव'
सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश धौलपुर जिला मुख्यालय पर दर्ज की गई है। जो 148 में यानी 6 इंची के करीब है। वहीं बाड़ी में 140 एमएम यानी साढ़े पांच इंच और तालाब शाही बांध पर करीब 6 इंच बारिश हुई है। धौलपुर जिले में सबसे अधिक बारिश उर्मिला सागर बांध पर 160 एमएम यानी 6 इंच से अधिक दर्ज हुई है। इसके अलावा आंगई में 66 एमएम, बसेड़ी में 60 एमएम, सैपऊ में 39 एमएम के साथ जिले के राजाखेड़ा में 49 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जो बारिश के इस मौसम में 24 घंटे में सर्वाधिक है।
एक्सईएन राजकुमार सिंघल ने बताया
सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजकुमार सिंघल ने बताया कि बुधवार देर रात हुई बारिश से बाड़ी उपखंड के रामसागर बांध में 4 फुट से अधिक पानी की आवक हुई है। जिससे बांध लबालब हो गया है और ढाई फीट की चादर चल रही है। वहीं तालाबशाही बांध भी पूरा भर गया है और उस पर चादर चलने लगी है। ऐसे ही उर्मिला सागर बांध, हुसैनपुर बांध, उमरेह बांध, आरटी बांध में भी पानी की लगातार आवक जारी है। जो भरने के करीब पहुंच गए हैं।
रामसागर बांध से निकलने वाली बामणी नदी में करीबन 4 वर्ष बाद पानी की आवक हुई है। रामसागर बांध पर ढाई फुट की चादर चलने से बामणी नदी संजीव हो गई है और उसमें पानी बहने लगा है। इस पानी के आने से बाड़ी शहर के वाटर लेवल में अच्छा सुधार होगा।
लगातार होती रही बारिश
करीब 6 घंटे हुई बारिश से बाड़ी शहर के गली मोहल्ले के साथ कई कच्ची बस्तियों में पानी भराव की समस्या हुई है। सरमथुरा रोड, संत नगर रोड, कहार गली में पानी भरने से लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। बाड़ी शहर के बाजार में भी पानी भराव होने से दुकानदारों को परेशानी हो रही है।