Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Jaisalmer news: ओमान में जीत का झंडा लहराएगा पश्चिमी राजस्थान का लाल, पूरी है तैयारी 'सोना' अब दूर नहीं !

जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी के महेन्द्रपाल सिंह आगामी 3 सितंबर से 14 सितंबर तक जॉर्डन के ओमान में होने जा रही दसवीं एशियन यूथ मेन्स हेंडबॉल चैंपियनशिप में इंडिया टीम में खेलने के लिए जा रहे हैं।

Jaisalmer news: ओमान में जीत का झंडा लहराएगा पश्चिमी राजस्थान का लाल, पूरी है तैयारी 'सोना' अब दूर नहीं !

एक वक्त था जब पश्चिमी राजस्थान खेल जगत से दूर माना जाता था,लेकिन बदलते वक्त के साथ यहां के खिलाड़ियों के पेट की आग,खेल के जज्बे और परिश्रम ने देश- दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व किया और मेडल भी जीते हैं।

इसे भी पढ़िये - Kota news: सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत, नियम तोड़ने वालों को पहनाई गई माला, दिया गया फूल

ओमान में आयोजित चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा
जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी के महेन्द्रपाल सिंह आगामी 3 सितंबर से 14 सितंबर तक जॉर्डन के ओमान में होने जा रही दसवीं एशियन यूथ मेन्स हेंडबॉल चैंपियनशिप में इंडिया टीम में खेलने के लिए जा रहे हैं।

12 देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल
इस प्रतियोगिता में इंडिया सहित 12 देश हिस्सा ले रहे हैं। आपको बता दें कि जॉर्डन में आयोजित होने वाली दसवीं एशियन मेन्स चैंपियनशिप के लिए इंडिया टीम का कैम्प 25 से 31 अगस्त तक जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में लग रहा है।

महेंद्र ने बताया अपनी तैयारी के बारे में
महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हम खिलाड़ी सुबह 4 बजे उठकर प्रैक्टिस करते हैं,लेकिन हमारी मेहनत से ज्यादा हमारे कोच का योगदान रहता है। हमारी सफलता देखकर कहीं ना कहीं वह भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम दुनिया भर में देश, जिले, परिवार और कोच का नाम रोशन करेंगे ।

स्वर्ण पदक जीतने का दावा
उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी स्वर्ण पदक जीतकर लाएंगे। इससे पहले महेंद्र पाल सिंह ने यूथ आईएचएफ हैंडबॉल ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता जयपुर राजस्थान में 10 से 14 जुलाई 2024 तक आयोजित हुई। जिसमें भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रचा था।

खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने दी जानकारी
खेल अधिकारी राकेश विश्नोई बताते है कि जब अकादमी से कोई खिलाड़ी देश के लिए खेलता है तो सबसे अधिक खुशी उस खिलाड़ी के कोच को होती है। पहले बास्केट में और अब हेंडबोल में हमारे खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर परचम लहरा रहे हैं। यह मेरे लिए गर्व का विषय है। हमें लगता है आज हमारी मेहनत रंग ला रही है।

रिपोर्ट- चंद्र प्रकाश व्यास