Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

एसपी आवास में 4 फीट लंबे कोबरा से मची दहशत, स्नेक कैचर ने किया सफल रेस्क्यू

कोटा में पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के सरकारी आवास पर मंगलवार रात को 4 फीट लंबे कोबरा सांप के दिखने से दहशत फैल गई। सांप को काबू में करने के लिए स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया गया, जिन्होंने आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित रूप से चंबल नदी के पास जंगल में रिहा कर दिया।

एसपी आवास में 4 फीट लंबे कोबरा से मची दहशत, स्नेक कैचर ने किया सफल रेस्क्यू

राजस्थान के कोटा शहर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. अमृता दुहन के सरकारी आवास पर मंगलवार रात को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां 4 फीट लंबा कोबरा सांप दिखाई दिया। सांप के दिखाई देने से एसपी निवास पर तैनात पुलिसकर्मियों में भय का माहौल बन गया। उस समय घर में दिवाली की तैयारियां चल रही थीं, जिसके बीच अचानक कोबरा के नजर आने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मशहूर स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया।

ये भी पढ़ें- उपचुनाव के बीच गाय पर राजनीति, महाराष्ट्र की तर्ज पर राज्यमाता का दर्जा देने

आधे घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

स्नेक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचते ही तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने 4 फीट लंबे कोबरा को काबू में किया। इस बीच, एसपी अमृता दुहन, उनके परिवार और सुरक्षा कर्मियों ने राहत की सांस ली। गोविंद शर्मा ने बाद में इस खतरनाक सांप को चंबल नदी के पास स्थित जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया, जिससे सांप और इंसान दोनों के जीवन की रक्षा हो सके।

पहले भी मिल चुका है कोबरा

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब एसपी निवास पर कोबरा सांप देखा गया हो। इससे पहले भी इस परिसर में कोबरा सांप आ चुका है, जो इलाके के घने जंगलों और चंबल नदी के पास होने के कारण सामान्य घटना है। लेकिन हर बार स्नेक कैचर गोविंद शर्मा की तत्परता से स्थिति को संभाल लिया जाता है।

कृष्णा नगर में भी दिखा कोबरा

कोबरा के देखे जाने की घटनाएं सिर्फ एसपी निवास तक ही सीमित नहीं रहीं। इसी दिन कृष्णा नगर में भी जितेंद्र सिंह राजावत के घर पर एक कोबरा सांप दिखाई दिया, जब उनकी पत्नी पूजा कर रही थीं। स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने वहां भी तुरंत पहुंचकर सांप को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया।