Rajasthan News: नींद ने लील ली 6 जिंदगी, ट्रक-ईको कार की भीषण टक्कर, 3 घायल
Bundi News: रविवार सुबह बूंदी में एक भीषण हादसा हो गया। जहां ईको कार और ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की वजह नींद आना बताई जा रही है।
राजस्थान के बूंदी में रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया। जहां ईको कार और ट्रक की भिड़ंत में कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीयों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक देते हुए सभी कोटा हाइर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार,कार सवार मध्य प्रदेश से सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे लेकिन पहुंचने से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नींद आना बना हादसे की वजह
बता दें, घटना बूंदी के हिण्डोली थाना क्षेत्र की है। जहां तालाब से लगे ओर ब्रिज पर रविवार सुबह एक ट्रेक और ईको कार की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है हादसा नींद आने कारण हुआ। वहीं, घटना में इको कार बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार 9 लोगों में 6 की मौके पर मौत हो गई जबिक पीछे बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते हुए एसपी बूंदी और आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की।
घायलों की हालत नाजुक
हादसे में तीन लोगों को कोटा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतकों के परिवारजनों को सूचना दे दी है। पुलिस को आशंका है कि हादसे में घायलों को मदद मिलने में शायद देरी हो गई, अगर ये जल्दी मिल जाती तो कई लोगों की जान बच सकती है। मृतक कार में काफी देर तक फंसे रहे और अधिक खून निकलने की कार उनकी मौत हो गई।
ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्यादा जानकारी देते हुए बूंदी एसपी हनुमा प्रसाद मीणा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक को पहचानने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।