Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: राजस्थान उपचुनाव जीत के असली सूत्रधार कौन ? भजनलाल शर्मा या मदन राठौर जानें यहां..

राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के पीछे मदन राठौड़ की रणनीति का बड़ा हाथ, जानिए कैसे जमीनी स्तर पर काम करके उन्होंने पलटा पासा।

Rajasthan News: राजस्थान उपचुनाव जीत के असली सूत्रधार कौन ?  भजनलाल शर्मा या मदन राठौर जानें यहां..

राजस्थान उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी का मनोबल हाई है। हर संगठन के साथ सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व के तारीफों के पुल बांध रहे हैं। आखिर हो भी क्या ना 2014-24 के बीच अभी तक इतिहास में ये पहली बार है जब बीजेपी ने उपचुनावों में शानदार प्रदर्शन किया गया हो सात सीटों में पांच सीटें बीजेपी ने एक पर कांग्रेस और  एक पर राजकुमार रोत की पार्टी बीएपी ने जीत हासिल की है। ये उपचुनाव राजस्थान के लिए लिटमस टेस्ट से कम नहीं था। लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 11 सीटें गवां दी थी। हालांकि उपचुनाव में बीजेपी ने हिसाब बराबर कर लिया। वैसे तो भजनलाल शर्मा को चुनाव जीतने का श्रेय दिया जा रहा है लेकिन असल मेहनत बीजेपी राजस्थान अध्यक्ष मदन राठौड़ ने की है। 

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: बीजेपी की जीत पर भी महारानी नाखुश? ट्वीट्स में छलका दर्द, इशारों में किसपर साधा निशाना ! जानें यहां

लोकसभा चुनाव से बढ़िया प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राजस्थान  के अंदर 11 सीटों पर हार क सामना करना पड़ा था। हालात ये थे, बीजेपी के नेताओं ने हार का सारा ठीकरा सीपी जोशी के सर पर फोड़ो था। बात बढ़ी तो दबाव में सीपी जोशी ने इस्तीफा दिया दे दिया। यानी हार की जिम्मेदारी लेते हुए सीपी जोशी ने इस्तीफा दे दिया था तो इसी अनुसार जीत का  श्रेय मदन जी मदन राठौर को जाना चाहिए। 

जमीनी स्तर से जुडे़ नेता मदन राठौर 

मदन राठौर राजस्थान का बड़ा चेहरा है। वह भले बीजेपी के शीर्ष नेताओं में गिने जाते हो लेकिन उनकी छवि  बेहद सहज और सरल है। और कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने अच्छी पकड़ बनाई थी। उपचुनाव की जिम्मेदारी लेते हुए वह हर विधानसभा में एक्टिव रहे। पल-पल की रिपोर्ट के साथ नेताओं- कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल बिठाने में कामयाब रहे। यही वजह रही बीजेपी ने उपचुनावों में शानदार प्रदर्शन किया।