सचिन पायलट ने दुख की घड़ी में पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा को गले से लगाया, अशोक गहलोत के भी करीबी माने जाते हैं बैरवा
राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट शनिवार को पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की मां के निधन होने की खबर के मिलने के बाद विधायक के घर पहुंचे। सचिन पायलट ने शोक जताते हुए पहले शरीर को नमन किया, इसके बाद पुष्प अर्पित किए।
राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट करीबी कहे जाने वाले पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा के घर दुख की घड़ी में पहुंचे। पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की मां के निधन पर सचिन पायलट उनके घर गए। गले से लगाया और ढ़ाढ़स बंधाया। इस दौरान काफी देर वो सभी के साथ बैठे भी दिखाई दिए।
मां के निधन पर शोक संतप्त करने पहुंचे सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट शनिवार को पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की मां के निधन होने की खबर के मिलने के बाद विधायक के घर पहुंचे। सचिन पायलट ने शोक जताते हुए पहले शरीर को नमन किया, इसके बाद पुष्प अर्पित किए। जिसके बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सचिन पायलट पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा को गले मिलकर ढ़ाढ़स बंधाते हुए भी दिखाई दिए। काफी देर तक सचिन पायलट शोक सभा में बैठे रहे।
निवाई के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा जी के निवास पहुंचकर उनकी स्वर्गीय माताजी श्रीमती आशा लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।@BairwaPrashant pic.twitter.com/4dseOaH5jK
— Sachin Pilot (@SachinPilot) August 17, 2024
सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा कि निवाई के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा जी के निवास पहुंचकर उनकी स्वर्गीय माताजी श्रीमती आशा लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
ये भी पढे़ं राजस्थान की धर्म नगरी धनला में निकली कावड़ यात्रा, फूलों की बारिश कर किया गया स्वागत
बैरवा पूर्व सीएम गहलोत और सचिन पायलट के करीबी कहे जाते हैं
आपको बता दें, प्रशांत बैरवा टोंक जिले की निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे चुके हैं। राजस्थान में पूर्व में गहलोत-पायलट विवाद के समय पूर्व विधायक की भूमिका खासा चर्चा में रही थी।