Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sawai Madhopur: इंसानों ने 10 साल के बाघ की हत्या कर लिया मौत का बदला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो गई एक्शन की तैयाारी

Sawai Madhopur News: रणथंबोर बाघ परियोजना के सीसीएफ अनूप के आर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवस पूर्व टाइगर टी 86 ने उलीयाणा गांव के निवासी भरत लाल मीणा पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया था। बदले में ग्रामीणों ने टाइगर पर हमला कर दिया और पत्थरों तथा धारदार हथियारों से टाइगर की हत्या कर डाली। 

Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर में करीब साढ़े 10 साल के बाघ का शव रविवार को बरामद हुआ था। जिसके बाद बाघ का सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। डॉक्टरों द्वारा बाघ के शरीर पर कुल्हाड़ी के निशानों को पुष्टि की गई है। जिसके बाद अब जांच के बाद कातिलों पर एक्शन होने की बात कही गई है।

धारदार हथियारों से बाघ की हत्या!

राजस्थान के सवाई माधोपुर के उलियाना गांव के खेत में मिले टाइगर के शव का सोमवार को मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के दौरान टाइगर की हत्या की पुष्टि हो गई। रणथंबोर बाघ परियोजना के सीसीएफ अनूप के आर ने जानकारी देते हुए कहा कि टाइगर के शरीर पर पत्थरों तथा धारदार हथियार के द्वारा गंभीर चोट पहुंचाए जाने के निशान मिले हैं। जिससे टाइगर की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें जमीनी विवाद ने लिया खूनी मोड़, जकोपुर में महिलाओं पर फायरिंग करने से तीन घायल

वन विभाग ने रविवार को बरामद किया था शव

रणथंबोर बाघ परियोजना के सीसीएफ अनूप के आर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवस पूर्व टाइगर टी 86 ने उलीयाणा गांव के निवासी भरत लाल मीणा पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया था। बदले में ग्रामीणों ने टाइगर पर हमला कर दिया और पत्थरों तथा धारदार हथियारों से टाइगर की हत्या कर डाली। कल शाम को टाइगर का शव वन विभाग द्वारा अपने कब्जे में लिया गया था। उसके बाद आज राजबाग नाका चौकी पर टाइगर के शव का मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया।

डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद की गंभीर चोटों की पुष्टि

बाघ के पोस्टमार्टम में जयपुर से भी डॉक्टर की टीम मेडिकल बोर्ड में शामिल रही। टाइगर के शरीर पर हाथ, पीठ, सिर पर गंभीर धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान मिले हैं। जिससे टाइगर की मौत हो गई। वन विभाग के अनुसार अब वन्य जीवअधिनियम के तहत टाइगर की हत्या में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सकेगी।

बाइट-डॉ धर्मेंद्र खांडल (वन्य जीव विशेषज्ञ एवं सदस्य मेडिकल बोर्ड कमेटी)

रिपोर्ट- बजरंग सिंह