Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sikar News: गाड़ी पर लटका रहा युवक, पूर्व पार्षद ने दौड़ाई कार, FIR दर्ज

पूर्व पार्षद का कहना है कि युवक खुद कार पर लटका था। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से सदर थाने में क्रॉस मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं। उधर इस मामले में आज युवक और उसके साथ अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा और मामले में कार्रवाई की मांग की।

सीकर में एक युवक को गाड़ी के बोनट पर लटकाकर डेढ़ मिनट तक तेज स्पीड से गाड़ी दौड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक बोनट के आगे चिल्ला रहा है। युवक का आरोप है कि पूर्व पार्षद ने जबरन उसे कार के बोनट पर डालकर गाड़ी भगा ली।

इसे भी पढ़िये - उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की बड़ी घोषणा, महाराणा प्रताप सर्किट को मिलेगा 100 करोड़ का बजट

खुद कार पर लटका युवक- पूर्व पार्षद
वहीं पूर्व पार्षद का कहना है कि युवक खुद कार पर लटका था। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से सदर थाने में क्रॉस मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं। उधर इस मामले में आज युवक और उसके साथ अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा और मामले में कार्रवाई की मांग की।

दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज
पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से मुकदमे दर्ज है जांच के बाद स्थिति साफ होगी। वार्ड 18 गौशाला के पीछे नेहरू पार्क के पास के रहने वाले युवक सुरेंद्र सैनी का आरोप है कि गुरुवार को उसकी मां और चाची घर के बाहर गायों को पानी पिला रही थी। तभी पूर्व पार्षद विजय शर्मा आया और दोनों महिलाओं से गाली-गलौज करने लगा। पूर्व पार्षद ने उसकी चाची को कार से टक्कर मारी और जाति सूचक गालियां दीं। सुरेंद्र को जब उसकी चाची ने फोन कर घटना के बारे में बताया तो सुरेंद्र अपने चाचा के बेटे सुनील के साथ घर की तरफ आया। पूर्व पार्षद विजय शर्मा दोनों युवकों को देखते ही उनसे मारपीट करने लग गया। जिसके बाद सुरेंद्र सैनी को अपनी गाड़ी के बोनट पर डालकर तेज स्पीड से गाड़ी भाग ले गया और सालासर रोड से होते हुए नेहरू पार्क के पास पटक दिया।

उधर पूर्व पार्षद का कहना है कि युवक खुद उनकी गाड़ी के आगे लटका था। उधर बड़ी संख्या में सुरेंद्र और उसके साथ आसपास के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है की जांच के बाद पूरी स्थिति साफ होगी।