Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

नोमान और साजिद ने रचा इतिहास, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतकर शानदार वापसी की। इस जीत में सबसे खास बात यह रही कि पाकिस्तान ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बिना किसी तेज गेंदबाज के सिर्फ स्पिनर्स के बल पर जीत हासिल की। 

नोमान और साजिद ने रचा इतिहास, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया

लगातार खराब प्रदर्शन और आलोचनाओं से जूझ रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम आखिरकार अपनी खोई हुई लय में वापस आ गई है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतकर बड़ी कामयाबी हासिल की। यह जीत टीम के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि लगभग 4 साल बाद पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है।

ये भी पढ़ें- ..... तो क्या खत्म हो गया मोहम्मद शमी का करियर, क्यों उठे BCCI पर सवाल, पढ़ें Exclusive रिपोर्ट

तेज गेंदबाजों को बेंच पर बैठाया

रावलपिंडी में खेले गए निर्णायक और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पूरे मुकाबले में किसी भी तेज गेंदबाज का उपयोग नहीं किया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जब पाकिस्तान की टीम ने केवल स्पिनर्स पर भरोसा जताया। कप्तान शान मसूद ने स्पिन गेंदबाजों को ही मैदान पर उतारते हुए इंग्लैंड के 20 के 20 विकेट चटकाए। इस फैसले ने पाकिस्तान को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

स्पिनर्स का जलवा

इस सीरीज में स्पिनर्स का दबदबा इस कदर रहा कि दोनों टीमों के मिलाकर कुल 73 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने हासिल किए, जो पाकिस्तान में अब तक की किसी भी टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड है। इससे पहले 1969-70 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सीरीज में स्पिनर्स के खाते में 71 विकेट दर्ज हुए थे। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज साजिद खान और नोमान अली ने सीरीज में धूम मचाई और जीत के असली हीरो साबित हुए।

नोमान और साजिद बने स्टार

नोमान अली ने दो मैचों में 20 विकेट लेकर इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। वहीं साजिद खान ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच 16 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। पाकिस्तान की यह जीत ना केवल टीम का मनोबल बढ़ाने वाली है, बल्कि आने वाले मुकाबलों के लिए एक मजबूत संदेश भी है।